MP NEWS : प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा, रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू
भोपाल (MP NEWS)। CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना नियंत्रण के लिए एक बार फिर से बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने आज से ही MP में फिर से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने की घोषणा कर दी है। सीएम ने कहा कि रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
बता दें कि आमीक्रोन समेत बढ़ते कोरोना के मामलों ने राज्य सरकार के माथे पर एक बार फिर से चिंता की लकीरें खींच दी है। सीएम ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाएगी। इसके पहले सीएम ने सभी को कोरोना की दोनो डोज लगवाने की अपील की है।