जोरदार बारिश के कारण मप्र-राजस्थान हाईवे बंद

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सोमवार रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। यहां पार्वती, कूनो अहेली नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से राजस्थान जाने वाले दो हाईवे बंद हो गया गए हैं। श्योपुर-कोटा, श्योपुर- बारां और श्योपुर-ग्वालियर मार्ग बंद हो गया है। ग्वालियर में भी 3 इंच तक पानी गिर चुका है। उधर, भोपाल में बीते 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जबकि इंदौर में सिर्फ बूंदाबांदी हुई। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण अब तक प्रदेश में 16 इंच बारिश हो चुकी है। इधर, आज बंगाल में एक और सिस्टम के बनने से इस सप्ताह लगातार बारिश का दौर चलते रहने की उम्मीद बनी हुई है। कूनो नदी कराहल में पुल के ऊपर से बह रही है। इसकी वजह से श्योपुर का ग्वालियर, शिवपुरी से संपर्क कट गया है। अहेली नदी में बाढ़ आ जाने से श्योपुर से बारां(राजस्थान) का हाईवे बंद हो गया है। पुल पर पानी भर गया है। पार्वती नदी खातोली पुल पर ओवरफ्लो हो गई है। इसकी वजह से श्योपुरकोटा(राजस्थान) का रास्ता बंद हो गया है।
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में पिकनिक मनाने गए 3 मासूम बच्चे झिरिया (तालाब) में डूब गए। तीनों दोस्त थे। उन्हें डूबता देख अन्य तीन दोस्त भाग गए और डर के कारण घटना के संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया। सोमवार शाम तक जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की। देर रात तीनों के शव झिरिया से निकाले गए।