
Rewa News In Hindi : मध्य प्रदेश के रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा सरपंचों के 15 Lakh तक के भ्रष्टाचार को जायज मानते है, भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी सांसद (BJP MP) का एक अजीबोगरीब बयान इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) ने भ्रष्टाचार को लेकर एक विवादित बयान दिया उन्होंने कहा 15 Lakh तक के भ्रष्टाचार को मैं भ्रष्टाचार नहीं मानता , हां यदि के ऊपर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो मुझसे बात करो उनका यह बयान तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हालांकि यह बयान कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा है
15 Lakh तक का भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार नहीं
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक सभा में बोल रहे भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) पंचायत चुनाव के मद्देनजर किसी बैठक में पंच सरपंचों द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार को लेकर बोल रहे थे उन्होंने कहा कि 7 लाख रुपए लगाकर तो पहले एक सरपंच चुनाव लड़ता है और जीतता उसके बाद उसे अगला चुनाव भी लड़ना है तो उसका 7 लाख और जोड़ लीजिए कुल मिलाकर यह हो गए 14 लाख और महंगाई भी है तो एक लाख और इस तरह हुए 15 Lakh , इतना तो चलता है हां यदि 15 Lakh के ऊपर कोई भ्रष्टाचार करें तो हमसे बात करें और यदि 15 Lakh से कम का भ्रष्टाचार किया है तो हमसे बात मत करें