मध्यप्रदेश
MP Weather: Rewa, Shahdol एवं Jabalpur में बारिश व आंधी के आसार.. आज कहाँ कहाँ बारिश होगी?

MP Weather News Update : मध्य प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज साफ नहीं है और रीवा-शहडोल व जबलपुर संभाग में बारिश व आंधी की संभावना है,
इसलिए यही चेतावनी शाजापुर, आगर, दतिया, शिबपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, कला, भोपाल, राजगढ़, टीकमगढ़, छतरपुर, चिदवाड़ा, जबलपुर, सतना और नरसिंहपुर जिलों के लिए जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे के अंतराल पर कोहरा बनने से यहां मौसम का स्वरूप और भी विकराल हो सकता है।