मैहर में माँ शारदा के दरबार में चढ़ा 1.41 करोड़ का चढ़ावा

सतना. शारदीय नवरात्र में मैहर के मां शारदा देवी मंदिर में देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर 32 लाख का नकद चढ़ावा चढ़ाया। इसके साथ ही लगभग सवा किलो सोना और 13 किलो चांदी मां के चरणों में अर्पित की। इसमें एक 125 ग्राम से अधिक सोने का मुकुट भी शामिल है।

इस तरह कुल लगभग एक करोड़ 41 लाख का चढ़ावा नौ दिन में चढ़ा। मंदिर के पुजारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि प्रतिदिन मंदिर प्रबंधन द्वारा दानपेटियों खोली जाती हैं। इस बार नवरात्र के दौरान दान पेटियों से 32 लाख नगद के साथ भक्तों ने सोने के हार, नथ, बेंदी और चांदी के अन्य पारंपरिक आभूषण चढ़ाए हैं।

नवरात्र में मैहर मेले से रेलवे भी मालामाल हुआ है। इस दौरान रेलवे को टिकटों से 95 लाख रुपए की कमाई हुई। मैहर स्टेशन से नवरात्र के दौरान सभी श्रेणियों के 94 हजार टिकट बिके हैं। यानी प्रतिदिन औसतन दस हजार श्रद्धालु ट्रेन से मैहर पहुंचे। अनुमान है कि ट्रेनों से एक लाख से ज्यादा लोग माता शारदा के दर्शन करने पहुंचे।

बीते नवरात्र में इससे कम 77 हजार दर्शनार्थी ट्रेनों से आए थे जिससे 84 लाख की आय हुई थी। मैहर स्टेशन मैनेजर नरेंद्र सिंह ने बताया कि नवरात्र के लिए रेलवे ने 3 से 17 तक 14 जोड़ी ट्रेनों का विशेष ठहराव मैहर में दिया। इस दौरान 1 लाख यात्री और राजस्व 1 करोड़ के पार हो जाएगा।

Exit mobile version