मध्य प्रदेश
सिंगरौली के बाद कटनी में जल गयी मासूम

कटनी संवाददाता
कटनी। माधवनगर थाने की झिंझरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक आठ महीने की मासूम बच्ची जिंदा जल गई है। बच्ची की मां ने उसकी मालिश करने के बाद उसे खेत में बिछी खटिया में धूप सेंकने के लिए लेटाया था।
जिसके बाद मां घरेलू काम-काम करने लगी। इसी बीच खेत मे ही खेल रहे दो छोटे बच्चों ने माचिस की डिब्बी उठाई और माचिस की तीली जलाकर पास रखे भूसे में फैंक दी। भूसे में लगी तेजी से फैलते हुए खेत में रखी खटिया जा लगी।
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर खेत में कार्य कर रहा उसका पिता वहां पर पहुंचता, उससे पहले खटिया सहित बच्ची जलकर खाक हो गई थी। जिस स्थान पर खटिया सहित बच्ची जली थी। वहां पर सिर्फ राख बची थी। बच्ची का नाम सोनिया पिता राजू कुशवाहा (8 माह) था।