बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने कराया मुंडन, देखिए Animal Lover

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, June 15, 2024 4:12 PM

बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने कराया मुंडन, देखिए Animal Lover
Google News
Follow Us

Animal Lover : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से बेहद ही अलग प्रेम देखने को मिला है यहां अंबाडा गांव में बीते 10 दिन पहले एक बंदर की अचानक मौत हो गई।

जिसकी मौत के बाद बंदर के शव को विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । इसके अलावा दसवें दिन अन्य दान भी किया गया। फिलहाल 15 से ज्यादा ग्रामीणों ने मुंडन में कराया है और बंदर की आत्मा की शांति के लिए यह पूरा आयोजन किया जा रहा है।

स्थानिक ग्रामीण ने बताया कि बीते 10 दिन पहले एक बंदर की मौत हो गई थी क्योंकि बंदर गांव का दुलारा था और सभी लोग मिलकर उसे खाने पीने के लिए देते थे। हालांकि इस दौरान बंदर ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा, जब उसकी अचानक मौत हुई तो पूरा गांव दुखी हो गए। और उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई दसवे दिन गांव की पंगत भी हुई है।

गांव का दुलारा था बंदर

दसवे दिन पंगत में लगभग 1000 से अधिक लोग शामिल हुए और 15 से अधिक लोगों ने मुंडन कराया । यह आयोजन गांव के ही हनुमान मंदिर पर हुआ । हनुमान जी से सभी ने बंदर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि गांव में बंदर सभी का दुलारा था और सभी के घरों में आना जाना करता था । इसलिए हमने हिंदू रीति रिवाज से बंदर का अंतिम संस्कार किया है।

बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने कराया मुंडन, देखिए Animal Lover
photo by google

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment