मध्य प्रदेश
भाभी अपने खूबसूरत देवर के साथ हुई फरार
मध्यप्रदेष के छतरपुर से खबर है जहाॅ एक देवर अपनी ही भाभी के साथ फरार हो गया है, हलाकि इसकी षिकायत पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की और अपनी पत्नी को वापस दिलाये जाने की गुहार लगायी है।
पूरा मामला छतरपुर जिले का है जहाॅ एक स्मार्ट देवर अपनी ही भाभी के साथ फरार हो गया है, लिहाजा अब पति एसपी आफिस पहुॅचा है, पति ने बताया कि उसकी शादी 12 वर्ष पहले हुई थी, हलाकि उसने यह भी बताया कि मेरा छोटा भाई ज्यादा खूबसूरत है और स्मार्ट भी है, इसलिये मेरी पत्नी अपने देवसर के साथ भाग गयी।