BJP नेताओ की तुलना शराबियो से, जानिए कहा से हुई इस बात की शुरुआत
जबलपुर. कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जबलपुर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले किये. उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक अजय विश्नोई की पोस्ट के सहारे बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि ऐसी एजेंसियां होंगी जिनकी सेवा लेकर गणेश परिक्रमा करने वाले आधारहीन नेता संगठन की नजरों में बड़ा बनने की कोशिश करेंगे. इस पोस्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को घेर रहे हैं.
यहां मैहर में हुई घटना पर सिंघार ने कहा कि जैसे एक शराबी शराब की दुकान के बाहर नशे में धुत्त है, वैसे ही बीजेपी नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. सिंघार ने चेतावनी दी कि जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे है। 15 अक्टूबर को सिंघार जैन महा मुनि राज संत गुरु उपाध्याय श्री विरंजन सागर की उपस्थिति में प्रबुद्ध जनों के सम्मान एवं प्रतिभा एवं शहीदों के परिजनों के सम्मान समारोह में शामिल हुए। 16 अक्टूबर बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।