BJP MLA : भाजपा विधायक थाने में धरने पर बैठे, लिखा इस्तीफा

By: शुलेखा साहू

On: Friday, October 11, 2024 11:15 AM

BJP MLA : भाजपा विधायक थाने में धरने पर बैठे, लिखा इस्तीफा
Google News
Follow Us

BJP MLA : सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक BJP MLA बृजबिहारी पटैरिया ने गुरुवार देर शाम अपना इस्तीफा लिखा है. पटेरिया का यह हस्तलिखित इस्तीफा देर रात इंटरनेट पर वायरल हो गया। जानकारी लेने पर पता चला कि विधायक ( BJP MLA ) पटेरिया केसली थाने में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने से नाराज थे। इस संबंध में उन्होंने विरोध जताया और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा. उन्होंने एक मामले का जिक्र करते हुए लिखा कि पीड़िता को न्याय न मिलने से दुखी हूं, इसलिए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे

बीजेपी विधायक ( BJP MLA ) बृजबिहारी पटैरिया के अपने समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन विधायक पटैरिया आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. विधायक के 4 घंटे तक धरना देने के बाद आखिरकार पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

यह मामला है

दरअसल, केसली थाना क्षेत्र के मेड़की गांव में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक के परिजन मृतक और काटे हुए सांप को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप काटने से मौत लिखने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. इन सबूतों के बावजूद डॉक्टर के खिलाफ केसली थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

लिखा इस्तीफा

इसकी जानकारी जब विधायक ( BJP MLA ) पटैरिया को मिली तो वे केसली थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। विधायक के पहुंचने के बाद भी जब डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो विधायक नाराज हो गये. उन्होंने कहा कि ऐसे कानून का क्या फायदा जब डॉक्टर के खिलाफ सारे सबूत हों लेकिन एफआईआर दर्ज न हो. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को लिखा है. यह इस्तीफा इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ।

एफआईआर को लेकर हिचकिचाहट

विधायक का कहना है कि जब सत्ताधारी दल का निर्वाचित प्रतिनिधि होने के बावजूद साक्ष्य होने के बावजूद संबंधित डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है, तो इससे अधिक शर्मनाक क्या हो सकता है. जब तक डॉ. दीपक दुबे पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो जाती, हमलोग हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि जानकारी से ऐसा लग रहा है कि डॉक्टर की पत्नी भी पुलिस में है. इसलिए पुलिस मामला दर्ज करने से बच रही है. आखिरकार गुरुवार देर रात केसली थाने में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

पटेरिया पहले भी विधायक रह चुके हैं

बता दें कि ( BJP MLA ) बृजविहारी पटैरिया इससे पहले देवरी से विधायक रह चुके हैं. इससे पहले वह कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे. पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले वह बीजेपी में शामिल हुए और जीतकर दोबारा विधायक बने.

 

Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली

Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Gold and Silver Price : सोने-चांदी के कीमत में बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment