BJP विधायक पुत्र ने आधी रात मंदिर के पट खुलवाए, पुजारी को पीटा

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, April 13, 2025 7:07 AM

BJP विधायक पुत्र ने आधी रात मंदिर के पट खुलवाए, पुजारी को पीटा
Google News
Follow Us

 देवास स्थित मां चामुंडा टेकरी पर शुक्रवार आधी रात को इंदौर के BJP विधायक गोलू (राकेश) शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष उर्फ रुद्र शुक्ला ने समर्थकों के साथ उत्पात मचाया। कई कारों का काफिला लेकर देर रात 12:40 बजे उन्होंने जबरदस्ती शंखद्वार खुलवाया।

इनमें से कई कारों में लाल बत्ती और हूटर भी लगे थे। सभी गाड़ियों के साथ ही ऊपर तक पहुंचे। वहां पुजारी उपदेशनाथ को पट खोलने के लिए धमकाने लगे। पुजारी ने तर्क दिया कि शयन आरती के बाद रात 12 बजे पट बंद कर दिए गए हैं। अब यह नहीं खुलेंगे। पुजारी के इतना कहते ही वहां मौजूद समर्थकों ने उन्हें गालियां देते हुए थप्पड़ मारे और जबरन पट खुलवाए।इस दौरान मंदिर परिसर में ही उन्हें गोली मारने की धमकी तक दे डाली।

प्रधान आरक्षक बोला- युवक चले गए, अब क्या केस दर्ज करें…

मारपीट के बाद रात एक बजे पुजारी उपदेशनाथ अपने पिता महेशनाथ के साथ के कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे। वहां प्रधान आरक्षक ने कहा- अब युवक चले गए। केस क्या दर्ज करना ? देर रात रुद्राक्ष और समर्थकों के सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो वायरल हुआ। अगले दिन सुबह हड़कंप मच गया। इसके बाद भी दिनभर पुजारी केस दर्ज कराने के लिए भटकते रहे। बाद में पुलिस ने सिर्फ देवास निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू रघुवंशी पर केस दर्ज किया। शेष | अंतिम पेज पर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment