IIT indore में बम ब्लास्ट की धमकी, आरोपित पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर. आईआईटी सिमरोल IIT indore को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने इसकी पुष्टि की है. आरोपी का नाम चेतन सोनी है. आरोपी उज्जैन जिले के बड़नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
IIT indore – नौकरी न मिलने से परेशान था
एसपी ने बताया कि आरोपी ने मेल भेजकर नौकरी नहीं मिलने पर आईआईटी इंदौर में बम लगाने और संस्थान को उड़ाने की धमकी दी है. इसके बाद पुलिस ने आईआईटी सिमरोल IIT indore को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने नौकरी न मिलने से परेशान होकर ऐसा मेल भेजा था.
IIT indore – फर्जी आईडी बनाकर मेल किया
पुलिस के मुताबिक आरोपी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन निराशा हाथ लगी। इसके बाद उसने एक फर्जी आईडी बनाई और बम की धमकी वाला ईमेल भेजा. युवक ने दहशत फैलाने के मकसद से ऐसा किया.
IIT indore – यह धमकी 17 जुलाई को दी गई थी
गौरतलब है कि 17 जुलाई को आईआईटी सिमरोल IIT indore को ई-मेल भेजकर 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी और साइबर टीम इस मामले की जांच में जुट गई. यह भी पता चला है कि युवक ने वर्ष 2022 में आईआईटी में नौकरी के लिए आवेदन भेजा था।
IIT indore – दहशत फैलाने के लिए किया गया
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने ऐसा सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से किया था. भेजे गए मेल में खुद को पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट बताकर धमकी दी गई.