मध्य प्रदेश
पुल की रेलिंग तोड़ 50 फीट नीचे गिरी कार, परिवार के 4 की मौत

जबलपुर – चरगवां थाना क्षेत्र स्थित सोमती नदी के पुल पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई।
2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित चौकीताल निवासी किशन पटेल अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्कॉर्पियो से सुबह गोटेगांव स्थित दादा दरबार दर्शन करने गए थे।
लौटते समय दोपहर करीब 3:45 बजे वे चरगवां क्षेत्र स्थित सोमती नदी के पुल पर पहुंचे थे तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। हादसे में किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल ( 35 ), सागर (17) व राजेंद्र पटेल ( 36 ) की मौत हो गई।
वहीं जितेंद्र व मनोज पटेल को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने कार को पुल के नीचे गिरता देखा पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे बल ने कार सवार लोगों को बाहर निकला, लेकिन तब तक 4 की जान जा चुकी थी।