चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा पहुंची स्कूल, बच्चो को किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा शाखा सिंगरौली द्वारा विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी तारतम्य में मैं हूं अभिमन्यु अभियान भी चलाया जा रहा है.आज कोतवाली थाने के शासन चौकी अंतर्गत विद्यालय सहित नगर भ्रमण करके लोगों को जागरूक किया गया.
इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण एवं लड़के- लड़कियों को समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण के लिए रुढ़िवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोड़ते हुए महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है.
इस अभियान के तहत शासन चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा विद्यालयों में जाकर को बच्चों को जागरूक किया, साथ ही नगर भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया उन्होंने कहा कि हम सबको जागरूक होना है ताकि अच्छे समाज का निर्माण हो सके.
अभिमन्यु कार्यक्रम के दौरान ग्राम तियरा के शासकीय विद्यालय में चौकी प्रभारी सहित समस्त स्टाफ जाकर बच्चों को जानकारी दी.इसके अलावा नगर भ्रमण भी किया गया. साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से दुर्गा पंडाल का निरीक्षण भी किया गया.