सिंगरौली वासियो के अधिकारो के लिये कांग्रेस नेता अजय सिंह ने किया NCL GM आफिस का घेराव

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, March 20, 2025 7:56 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली – सिंगरौली जिले के NCL के अमलोरी परियोजना के विस्थापितों ने आज मुख्य प्रबंधक अमलोरी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन एवं गेट बंद किया। अमलोरी परियोजना में आउटसोर्सिंग का काम कर रही कलिंगा कंपनी के खिलाफ सिंगरौली जिले के विस्थापितों ने धरना प्रदर्शन किया। अजय सिंह चंदेल का आरोप है कि कलिंगा कंपनी सिंगरौली के स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बजाय अन्य जिले एवं राज्यों के लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। जबकि सिंगरौली जिले के लोगों की जमीन कोयला खदान क्षेत्र में फस गई, रोजी-रोटी छीन ली गई बावजूद कलिंगा कंपनी प्रबंधन एवं एनसीएल प्रबंधक सिंगरौली जिले के विस्थापितों को रोजगार देने के बजाय अन्य राज्यों के लोगों को रोजगार दिलाने का काम कर रही हैं। NCL के अधिकारी को विस्थापितों ने तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है। जहां एक ओर धरना समाप्त हुआ वहीं अजय सिंह चंदेल का साफ तौर पर कहना कि अगर तीन दिनों के अंदर हम लोगों को रोजगार उपलब्ध या कितने सिंगरौली जिले के स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्धता कराई गई है इसकी जानकारी नहीं देते है तो तीन दिन के बाद हम लोग NCL के कोयला खदान में जाकर कोयला उत्खनन कार्य प्रभावित करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एनसीएल प्रबंधन की होगी।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment