मध्य प्रदेश
SINGRAULI में मिला पति-पत्नी का शव, गांव में मच गया हड़कंप

मध्य प्रदेश के सिंगरौली SINGRAULI जिले में एक पति-पत्नी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, फिलहाल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और हर पहलू की जांच कर रही है । लिहाजा पत्नी का शव घर के अंदर एवं पति का शव फंदे पर लटकते मिला है हालांकि इस पूरी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पूरा मामला सिंगरौली SINGRAULI जिले के सरई थाना अंतर्गत का है जहां पति-पत्नी का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई। फिलहाल घटनास्थल पर परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची है और इसके साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी की घटना स्थल पर पहुंचे हैं और हर पहलू को लेकर जांच की जा रही है।
क्षेत्र में सनसनी फैल गई
सूत्र बताते हैं कि महिला का शव घर के अंदर मिला है तो वहीं पति का शव ही फंदे पर लटकते हुए पाया गया है । अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले पति ने अपनी ही विवाहिता पत्नी की हत्या की होगी इसके बाद खुद ही फंदे पर झूल गया। लिहाजा कारण जो भी हो लेकिन इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है तो वहीं महिला के गले में निशान भी मिले है। पुलिस ने शव को पंचनामा करने के बाद पीएम हेतु चिकित्सालय भिजवा दिया है।
