सड़क दुर्घटना में घायल से मिलने पहुंचे देवसर विधायक, 40 हजार रुपए की दी आर्थिक सहायता

सिंगरौली : सरई थाना अंतर्गत पुरानी देवसर और पुरैल के बीच हाईवा और बाइक के बीच टक्कर में पति और पत्नी की मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में बेटे का इलाज जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मेश्राम ने मृतको के परिजनों और घायल बेटे से मुलाकात करते हुए इलाज के लिए मौके पर 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। और आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं परिजनों ने इस घटना को सोची समझी साजिश बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
गौरतलब है पुरैल और पुराने देवसर के बीच रात करीब 8 बजे सड़क हादसा हुआ। जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई तो वही एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल शहर ट्रामा सेंटर में जारी है। घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मेश्राम को लगी तो अल सुबह नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदर शाह के साथ पीड़ित परिजन का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंच गए। जहां विधायक श्री मेश्राम ने पीड़ित परिवार को 40 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। साथ ही आगे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं मृतक परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की बात करते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन परिजनों के साथ है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। पीड़ित परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की है कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि सोचीं समझी साजिश है।
विधायक ने जांच कराने का दिया आश्वासन
विधायक राजेंद्र मेश्राम से परिजनों ने बताया कि सड़क हादसे में जान गवाने वाली सुनीता शाह और उसके पति राजबली साहू का वाहन मालिक रामजग वैस के साथ पुराना विवाद था। साल भर पहले सरई थाने में वाहन मालिक के खिलाफ मृतक ने फिर दर्ज कराई थी। पुरानी रंजिश को लेकर झुरई से खाली हाइवा जानबूझकर वापस लाकर सामने से आ रही बाइक को रौंदा गया है ताकि बाइक सवार की हत्या को भी हादसा का रंग दिया जा सके। इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। परिजनों की शिकायत को सुनने के बाद विधायक श्री मेश्राम ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।