मध्य प्रदेश

SINGRAULI – सिंगरौली मे हुये चार व्यक्तियो के अंधे हत्याकांड का सिंगरौली पुलिस ने किया खुलासा

SINGRAULI  – प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय रीवा जोन व पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री जिला सिंगरौली SINGRAULI  के मार्गदर्शन में एवं SINGRAULI अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, जिला सिंगरौली SINGRAULI के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने हत्या के आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण –

SINGRAULI - सिंगरौली मे हुये चार व्यक्तियो के अंधे हत्याकांड का सिंगरौली पुलिस ने किया खुलासा

दिनांक 04/01/2025 को सूचना मिली कि ग्राम बडोखर थाना बरगवां ( SINGRAULI  ) मे सुरेश कुमार प्रजापति के मकान के सेप्टी टैंक मे कुछ लोगो की लाश पडी हुई है सूचना पर थाना प्रभारी बरगवां निरी. शिवपूजन मिश्रा मय हमराह स्टाफ के तत्काल घटना स्थल सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया व तस्दीक हेतु रवाना होकर मौके पर पहुंचे ग्राम बडोखर सुरेश कुमार प्रजापति के मकान के सेप्टी टैंक मे चार व्यक्ति मृत हालात मे पडे हुये थे जिनके शव के उपर छुपाने के लिये रजाई गद्दे डाले हुये थे जो शव की शिनाख्त कार्यवाही प्रारंभ की गई जो चारो मृतको के शरीर पर गंभीर चोटे एवं गन शाँट के निशान पाये जाने पर प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध हत्या का प्रकरण अपराध क्रमांक 16/25 धारा 103 (1), 331, 238, 3 ( 5 ) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना के चार मृतको के शव की पहचान उनके परिजनो द्वारा की गई जो मृतको के नाम निम्नानुसार है।

मृतको का नाम
01. करण साहू राजेश साहू उम्र 32 वर्ष निवासी बढौना थाना कमर्जी जिला सीधी हाल जयंत
02. पप्पू उर्फ जोगिंदर महतो पिता उदय महतो उम्र 33 वर्ष निवासी सोड्राबस्ती रामगढ़ झारखंड
03. राकेश सिंह उर्फ सोनू पिता महाबली सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दरिया थाना मड़वास जिला सीधी हाल अलंकार भवन जयंत
04. सुरेश प्रजापति पिता हरिप्रसाद प्रजापति निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत

घटना का कारण –
आरोपी राजा रावत की मृतक जोगेन्दर महतो से पुरानी दुश्मनी होने के बजह से की गई कार्यवाही का विवरण में मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा रेंज   साकेत प्रकाश पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली  मनीष खत्री स्वयं घटना स्थल पर उपस्थित होकर   शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व मे विभिन्न टीमे गठित की जाकर घटना स्थल का डाग स्क्वाड, एफएसएल तथा फिंगर प्रिंट के विषेशज्ञो के माध्यम से बारीकी से निरीक्षण करवाया जाकर साक्ष्य संकलित कराये गये तथा चार अलग-अलग पुलिस टीम गठित करके आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपीयो की पतासाजी की जाकर गिरफ्तारी की गई व पकडे गये आरोपियो द्वारा 02 पिस्टल व राड से सभी चार मृतकों की हत्या करना स्वीकार किया गया, आरोपी राजा रावत पिता अमर रावत उम्र 25 वर्ष निवासी नेहरू गेट के पास जयंत के बताये अनुसार आरोपी राजा रावत के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल 04 नग जिंदा कारतूस, एक खाली देसी पिस्टल की मैग्जीन जप्त की गई है अन्य आरोपियों से जप्ती शेष है।

आरोपीयो का नाम –

1. राजा रावत पिता अमर रावत उम्र 25 वर्ष निवासी नेहरू गेट के पास जयंत

2. बुद्धसेन साकेत पिता रामदेव साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी सिंगाही सोलन चौकी गोरवी

3. हरिश्चंद्र साकेत उर्फ शुभम उर्फ छोटू पिता रामधनी साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी बरहटी थाना बरगवां

4. रोहित साकेत पिता रामविचारे साकेत उम्म्र 21 वर्ष निवासी नेहरू गेट गर्दा बस्ती चौकी जयंत

5. नीरज साकेत पिता महेंद्र साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी जयंत को अभिरक्षा में ले लिया गया है।

6. विधि विरुद्ध बालक


सराहनिय भूमिका –

के. के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली SINGRAULI , पी. एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर, राहुल सैयाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर, निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा थाना प्रभारी बरगवा, निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी बैढ़न निरीक्षक यू. पी. सिंह, निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, निरीक्षक राजेन्द्र पाठक, निरी. जीतेन्द्र भदौरिया, उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, उप निरीक्षक विनय शुक्ला, उप निरी. अमन वर्मा, उप निरी. प्रियंका सिंह, उप निरी. प्रियंका मिश्रा, उप निरी. संदीप नामदेव, नीरज सिंह, उप निरीक्षक राम जी त्रिपाठी, उप निरी. आराधना तिवारी, उप निरी. इन्द्रलाल मांझी, एन. पी. तिवारी, सूबेदार आशीष तिवारी, सउनि पंकज सिंह चंदेल, विजय पटेल, विशेषर साकेत, कृष्नेन्द्र सिंह, प्रवीण मरावी, डी. एन सिंह, रवी गोस्वामी, उत्तम सिंह, राजेश दिवेदी, अरविंद दिवेदी, प्र.आर. 10 संजय परिहार, 345 कुणाल सिंह, 16 हेमराज पटेल, 524 पंकज सिंह, 260 भगवान दास प्रजापती, 279 राजनायाण, 53 अनुप मिश्रा, 371 धर्मराज रावत, 313 संजय यादव, 41 विक्रम सिंह, 22 मनोज गौतम, 452 नंदकिशोर बागरी, 496 श्यामलाल प्रजापति, 554 आलोक चतुर्वेदी, 422 राहुल सिंह, 100 विवेक पटेल, जितेन्द्र सेंगर, 379 विरेन्द्र पटेल, 359, जतिन दुबे, राहुल, 483 नीरज सिंह, 488 राहुल सिंह, आर. 404 सौरभ, 602 प्रकाश सिंह, 655 महेश पटेल, 620 जीवन भाटी, 687 अशोक यादव, 126 प्रमीष झिल्ले, समीर, 835 शिवनारायण सिंह, 632 प्रतीक कुमार, 636 अरविद यादव, 125 कोशलेन्द्र रावत, 216 अरुणेन्द्र मिश्रा, 717 प्रताप पटेल, 415 समीर धुर्वे, 608 मनोहर देवडा, 530 तुलसीदास प्रजापति, 135 राजेश बर्डे, 782 धीरज, म. आर. 365 कीर्ति कुशवाहा, सिंगरौली सायबर सेल टीम व रीवा सायबर सेल टीम का भी योगदान रहा है।

नोट – आदरणीय पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना नें सिंगरौली पुलिस की त्वरित व अच्छी कार्यवाही के लिये SINGRAULI  पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व उनकी टीम को बहुत बधाई दी है और पृथक से पुरुष्कृत किये जाने के लिये आदेशित किया है। साथ ही प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा पूरी टीम को प्रशंसा देते हुये नगद पुरुस्कार की घोषणा की गई है।

 

SINGRAULI - सिंगरौली मे हुये चार व्यक्तियो के अंधे हत्याकांड का सिंगरौली पुलिस ने किया खुलासा
SINGRAULI – सिंगरौली मे हुये चार व्यक्तियो के अंधे हत्याकांड का सिंगरौली पुलिस ने किया खुलासा

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
MP का नया आइलैंड Ladli Behna Yojna: सीएम मोहन ने 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में डाली योजना की 19वीं किस्त Farmers Protest पुलिस के साथ झड़प बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत