मध्य प्रदेश
प्रिंसिपल ने हेडमास्टर को पीटा, DM ने किया निलंबित, प्रिंसिपल पर दर्ज हुई FIR..

रीवा के शासकीय हाई स्कूल जवा के हेडमास्टर मुन्ना लाल कोल शराब के नशे में टल्ली होकर विद्यालय पहुंचे। हेडमास्टर मुन्ना लाल की शिकायत थी कि वह नशे में स्कूल आते है और छात्र और शिक्षकों से अभद्रता करते है।
जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल प्राचार्य ने विद्यालय में पहुंचकर जांच की मौके पर उपस्थित लोगों से बयान लेकर प्रतिवेदन बनाया। संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी ने हेडमास्टर को स्कूल में बुलाया और डंडे से पिटाई कर दी। इससे हेडमास्टर को हाथ पैर में चोटे आई है।
कलेक्टर ने हेडमास्टर पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया। निलंबित हेडमास्टर ने प्रिंसिपल की थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। हेडमास्टर ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गलियां दी और उन्हें लाठी डंडे से पीटा जिससे उन्हें हाथ पैर में चोट आई है।
पुलिस ने हेडमास्टर की शिकायत पर BNS की धारा 296, 115(2) 3(1) द, 3(1) ध, 3(2)(VA) SC/ST का प्रकरण दर्ज किया विवेचना में लिया है।