जयंत चौकी क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मी मार्केट के पास स्थित घर में सोमवार की रात में अज्ञात कारण से आग लग गई। जब तक कोई कुछ कर पाता आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। पड़ोसियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। इसी बीच रहवासियों ने एनसीएल जयंत प्रोजेक्ट फायर बिग्रेड का सूचना दी। तुरंत पहुंची फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने पानी फेंक कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। जानकारी के अनुसार जयंत के लक्ष्मी मार्केट में छोटे लाल शाह पिता स्व. राजकिशोर शाह अपने मकान में खली चूनी की दुकान किये थे। सोमवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया है।
For Feedback - editor@hurdangnews.in







