NCL के निगाही परियोजना इनमोसा संगठन की आम सभा का हुआ आयोजन
बीते दिन मे NCL के निगाही परियोजना मे इनमोसा संगठन की आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीएल के सभी परियोजनाओं के ओवरमैन और माइनिंग सरदारों ने भारी संख्या में पहुंचकर अपनी एकता का परिचय दिया ।
विभिन्न परियोजना के इनमोसा के पदाधिकारी ने अपना भरपूर सहयोग दिया इस महासभा में इनमोसा में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह जी, केंद्रीय संयुक्त महामंत्री श्री डीके पांडे जी, केंद्रीय उपाध्यक्ष समीर चक्रवर्ती जी NCL इनमोसा के महामंत्री रवि सिंह जी, अध्यक्ष सह संरक्षक श्री ए पी एस परिहार जी, एवं NCL इनमोसा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आर एन तिवारी जी उपस्थित रहे।
इस महासभा में खदानों में असुरक्षित कार्यों और कर्मियों की विवेचना की गई, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए वक्ताओं ने अपनी अपनी मांग को और सुझाव को राष्ट्रीय इनमोसा कमेटी के सामने रखा।
इनमोसा महामंत्री ने अतिथियों के स्वागत के साथ अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, राष्ट्रीय इनमोसा अध्यक्ष का खुले तौर पर यह कहना था अगर कोल इंडिया ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो निश्चित तौर पर अगले सत्र में हमारा इनमोसा परिवार एक वृहद आंदोलन के लिए मजबूर हो जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कोल इंडिया प्रबंधन की होगी