Gwalior News : खुदकुशी करने वाले कथा वाचक पर पत्नी ने लगाया था दुष्कर्म का केस

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, June 29, 2024 12:26 PM

Gwalior News : खुदकुशी करने वाले कथा वाचक पर पत्नी ने लगाया था दुष्कर्म का केस, दी मानसिक प्रताड़ना
Google News
Follow Us

Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कथावाचक धर्मेंद्र झा की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. वह अपनी दोनों पत्नियों से नाराज था. एक ने उस पर केस दर्ज करा रखा था, जबकि दूसरी उसे लगातार परेशान कर रही थी. सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में उन्होंने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाले कथावाचक धर्मेंद्र झा ने दो शादियां की थीं. दोनों बार उन्होंने लव मैरिज की. पहली पत्नी ने उन पर रेप का केस दर्ज कराया और दूसरी ने उन्हें इतना प्रताड़ित किया कि उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी. धर्मेंद्र झा दोनों पत्नियों से नाराज थे. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने वीडियो में भी किया है. यानी दोनों बार धर्मेंद्र झा को धोखा मिला. उनकी दोनों पत्नियों ने उन्हें प्यार में धोखा दिया।

धर्मेंद्र झा 15 साल से भजन गा रहे थे और कथा सुना रहे थे. सात साल पहले उसे अपने साथी गायक से प्यार हो गया। बाद में उसने उससे शादी कर ली. शादी के बाद धर्मेंद्र भजन और कथावाचन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बाहर जाते थे।

इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी दूसरे लोगों से भी मिली हुई है. जब धर्मेंद्र ने विरोध किया तो उनकी पहली पत्नी से रिश्ते खराब हो गए. बाद में पहली पत्नी ने उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज करा दिया. हालांकि, कोर्ट ने धर्मेंद्र को बरी कर दिया. करीब पांच साल पहले दोनों तलाक लेकर अलग हो गए।

साथी तबलावादक की तलाकशुदा बहन से दूसरी शादी

कहा जाता है कि धर्मेंद्र को अपनी दूसरी पत्नी नेहा के गुस्से के बारे में पहले से ही पता था। इसके बाद भी उन्होंने लव मैरिज की. लेकिन पिछले डेढ़ साल में नेहा के गुस्से और उसकी परेशानी से तंग आकर धर्मेंद्र झा को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा. उन्होंने वीडियो में अपना दुख जाहिर किया है.

 

Gwalior News : खुदकुशी करने वाले कथा वाचक पर पत्नी ने लगाया था दुष्कर्म का केस, दी मानसिक प्रताड़ना
Gwalior News : खुदकुशी करने वाले कथा वाचक पर पत्नी ने लगाया था दुष्कर्म का केस, दी मानसिक प्रताड़ना

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment