Holika-Dahan 2025 : होलिका दहन पर होगा भद्रा का साया…यहां देखें क्या है शुभ मुहूर्त

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, March 13, 2025 7:55 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली- इस बार भी होलिका दहन पर भद्रकाल का साया है । हिंदू धर्म में होली का विशेष महत्व है फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन का उत्सव मनाया जाता है इसके अगले दिन को रंगोत्सव के नाम से मनाया जाता है । आचार्य अनुजधर द्विवेदी जी ने बताया कि पञ्चांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के साथ भद्रा का साया रहेगा। इस समय किए गए कार्य मे शुभ फल की प्राप्ति नही होती है, इस वजह से भद्राकाल के समय शुभ और मांगलिक काम न करने की सलाह दी जाती है।
होलिका दहन 13 मार्च बृहस्पतिवार को फाल्गुन की पूर्णिमा गुरुवार की सुबह 10:11 बजे प्रारंभ होगी साथ ही भद्रा भी उसी समय से शुरू हो रही है भद्रा गुरुवार की रात 10:37 बजे तक विद्यमान रहेगी उसके बाद होलिका दहन का पर्व मनाया जायेगा। होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई के जीत के तौर पर मनाया जाता है और हर वर्ष यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि तिथि पूर्वक और नियमों के साथ होलिका दहन किया जाए तो सभी चिंता व परेशानियां भी उसी अग्नि में स्वाहा हो जाती हैं और परिवार मे सूख शान्ति का वास होता है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment