मध्य प्रदेश

Honey trap Bhopal: भोपाल हनी ट्रैप मामले पर नया अपडेट, 5000 से 25000 रुपये में लड़कियों की सप्लाई

Honey trap Bhopal : हनी ट्रैप मामले में जिस लड़की का नाम सामने आया है वह रूसी नहीं, बल्कि उज्बेकिस्तान की रहने वाली है।  साथ ही भेल के सीनियर अफसर का अपहरण कर जबलपुर ले जाने वाली कार को भी जप्त कर लिया है. मामला ये था कि भेल के एक सीनियर अफसर को होटल में रशियन गर्ल बता कर एक लड़की पहुंची और अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद से उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था.

 बीएचईएल के एक वरिष्ठ अधिकारी से जुड़े हनी ट्रैप मामले में नया अपडेट आया है। इस मामले में शामिल मिस्ट्री गर्ल की पहचान पहले एक रूसी नागरिक के रूप में की गई थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह रूस का नहीं बल्कि उज्बेकिस्तान का रहने वाला है.

Honey trap Bhopal: भोपाल हनी ट्रैप मामले पर नया अपडेट, 5000 से 25000 रुपये में लड़कियों की सप्लाई

साथ ही उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया है जिसमें भेल के वरिष्ठ अधिकारी को अगवा कर जबलपुर ले जाया गया था. मामला यह था कि होटल में एक लड़की ने खुद को रशियन लड़की बताकर भेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद से उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था।

5000 से 25000 रुपये में लड़कियों की सप्लाई
पहले तो उन्होंने बीएचईएल के एक वरिष्ठ अधिकारी को ब्लैकमेल कर ढाई लाख रुपये ले लिए। फिर उन्होंने 25 लाख रुपये की और मांग की. फिलहाल एसआईटी मामले की जांच कर रही है. इसी कड़ी में एक नया अपडेट सामने आया है कि BHEL अधिकारी द्वारा हनी ट्रैप में भेजी गई लड़की उज्बेकिस्तान की रहने वाली है.

एसआईटी ने पासपोर्ट कार्यालय से रिकार्ड मांगा है। युवती उज्बेकिस्तान से भारत कब आई और उसे किस मकसद से वीजा मिला, साथ ही वीजा की अवधि के बारे में जानकारी मांगी गई है। बताया जाता है कि ये पूरा गैंग 5000 से 25000 रुपये में लड़कियां सप्लाई करने का काम करता है.

Honey trap Bhopal: भोपाल हनी ट्रैप मामले पर नया अपडेट, 5000 से 25000 रुपये में लड़कियों की सप्लाई
photo by google

NDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में