सिंगरौली जिले के माडा थाना के बंधौरा चौकी क्षेत्र में इन दिनो जमकर अवैध कार्यो की बाढ आ गयी है हलाकि इसकी जानकारी बंधौरा चौकी प्रभारी को नही है, हलाकि बंधौरा चौकी प्रभारी को अगर अवैध कार्यो की जानकारी होती तो कार्यवाही आवश्य होती।
आपको बतादे कि बंधौरा चौकी इलाके में शाम होते ही अवैध बालू खनन एवं परिवहन चालू हो जाता है हलाकि जब पुलिस गस्त में निकलती है तो अवैध बालू कारोबारी अपना रास्ता ही बदल लेते है जिसके कारण पुलिस टैक्टर वाहन को नही पकड पाती है। हलाकि सूत्र बताते है कि स्थानीय नदी से ही बालू का खनन एवं परिवहन होता है, लेकिन अब तक कार्यवाही नही हो पाई है।
चौकी प्रभारी बंधौरा का कहना है कि हमारे यहां ऐसी कोई भी गतिविधि नही चल रही है, अगर कोई अवैध कार्यो मे लिप्त है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी, फिलहाल मै छुट्टी मे 03 दिनो के लिये हॅॅू
अगली खबर….कौन है कारखास