मध्य प्रदेश
REWA में कर्ज से परेशान युवक ने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग, दो के शव मिले
रीवा REWA में एक युवक कर्ज न चुका पाने के कारण दो बच्चों के साथ नदी में कूद गया. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नारीबारी में टमस नदी में पिता-पुत्र का शव मिला है। घटना गुरुवार की रात 9:30 बजे सोहागी थाना क्षेत्र के राजापुर पुल पर हुई.
पुल पर युवक की बाइक भी मिली है। सुनील मांझी 31 पिता राम निहोर मांझी निवासी पैरा टोला छिवलहिया, पुष्पराज मांझी 4 पिता सुनील मांझी के रूप में हुई है। बेटी पुष्पा 5 लापता है।
6 माह पहले लिया था कर्ज
सुनील पेशे से किसान था। उसने परिवार और रिश्तेदारों का एक समूह इकट्ठा किया था। इसमें सभी लोग पैसा इकट्ठा करते थे. जरूरत पड़ने पर कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है. सुनील ने 6 महीने पहले समूह से लोन भी लिया था. इसके अलावा एक पिकअप भी खरीदी गई। उसकी लोन की किस्त बकाया हो रही थी.
बेटी की तलाश जारी
उक्त घटना में पिता-पुत्र का शव बरामद कर लिया गया है. बेटी की तलाश जारी है. अब तक के बयानों से मामला कर्ज का लग रहा है. केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.