JABALPUR – गाड़ी खड़ी करने के विवाद पर एक शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या
JABALPUR – शहर में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर में चाकूबाजी की घटनाओं में एक दम से इजाफा हुआ है। मामूली बात पर चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।
ऐसा ही चाकू बाजी का एक मामला लार्डगंज थाना अंतर्गत गढ़ा ( JABALPUR ) फटक में सामने आया है ,जहां गाड़ी खड़ी करने की मामूली बात पर विवाद करते हुए 45 वर्षीय एक शख्स की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई।
वही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर लार्डगंज पुलिस ( JABALPUR ) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही फरार दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
लार्डगंज थाना अंतर्गत गढ़ा फटक जगदीश मंदिर के पास रहने वाले 45 वर्षीय राजेंद्र केसरवानी देर रात 11:30 अपने घर के बाहर दो दोस्तों के साथ बैठे हुए थे।
तभी उनके पड़ोस में रहने वाला क्षेत्र का आदतन अपराधी अमन साहू उर्फ़ सीबी अपनी बाइक लेकर वहां पहुंचा और बाइक वही खड़ी करने लगा, जिस पर राजेंद्र केसरवानी ने उसको बाइक खड़ा करने से मना किया तो अमन साहू ने राजेंद्र उनके दोस्तों के साथ अभद्रता शुरू कर दी ,
वह अपने घर की छत पर चढ़ गया और वहां से राजेंद्र पर पत्थर और गमले से हमला कर दिया जैसे तैसे राजेंद्र और उनके दोस्तों ने भाग कर जान बचाई उसके बाद अमन ने फोन करके अपने तीन दोस्तों को भी वहां बुला लिया जब दोस्त वहां पहुंचे तो चारों ने मिलकर राजेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.
राजेंद्र के दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी हाथापाई की गई जब तक राजेंद्र की कमर और पीठ में चाकू के कई वार लग चुके थे और वह मौके पर ही तड़पने लगा।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल राजेंद्र को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई।
वही इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ( JABALPUR ) ने तीन गठित करके दो आरोपियों साहिल बैन और आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्य आरोपी अमन साहू उर्फ़ सीबी एवं पीयूष फरार है जिनकी पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही है ।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ( JABALPUR ) ने बताया कि मुख्य आरोपी अमन साहू के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन अपराध दर्ज है ।जिसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत
केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल
हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर