मध्य प्रदेश

कोतवाली पुलिस ने डकैती करने वाले 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पत्रकार वार्ता में बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डकैती के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिस पर न.पु.अ. विंध्यनगर श्री पी.एस. परस्ते के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार एवं चौकी खुटार पुलिस टीम को थाना बैढन के अप.क्र. 306/25 धारा 310 (2) बीएनएस के 6 नफर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कोरियर का सामान कपड़े, घड़ी, मोबाइल की बैट्री कीमती करीबन 30 हजार रूपए, दो नग पल्सर मोटरसायकल, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करने मैं सफलता प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 10 मार्च को फरियादी कृष्ण कुमार शाह पिता शिवकुमार शाह उम्र 24 वर्ष निवासी कर्थुआराजा थाना माड़ा द्वारा सूचना दर्ज कराया कि कम्पनी का कोरियर बैग लेकर जिसमें कोरियर का सामान कपड़े, घड़ी, मोबाइल की बैट्री कीमती करीबन 30 हजार रूपए का रखा था। डिलेवरी के लिए अपनी मोटरसायकल से रजमिलान जा रहा था। दोपहर करीब 12.50 बजे हर्दी बलिया नाला के पास दो पल्सर मोटरसायकलों में 06 अज्ञात बदमाश आकर मेरी मोटरसायकल के आगे पीछे अपनी मोटरसायकल लगाकर रोके तथा मारपीट कर पार्सल का बैग छुड़ा लिए एवं चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दिये, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 310 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार द्वारा चौकी खुटार एवं कोतवाली पुलिस की चार टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु हर संभावित स्थानों में दबिश कराई गई। डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगण विक्रम शर्मा पिता सुरेश शर्मा निवासी बरौहा, अवनीश शर्मा पिता रामप्यारे शर्मा निवासी बरौहा, शिवानंद शर्मा पिता छोटे शर्मा निवासी बरौहा, अनूप शर्मा पिता शारदा प्रसाद शर्मा निवासी पिपराझापी, परदेशी बसोर पिता संतोष कुमार बसोर निवासी नौगई, घनश्याम शर्मा पिता लक्ष्मी प्रसाद शर्मा निवासी भाड़ी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपीगणों के कब्जे से फरियादी का छुडाया हुआ डिलेवरी बैग एवं कपड़े, घड़ी, मोबाइल की बैट्री कीमती करीबन 30 हजार रूपए का तथा घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसायकल क्र. एमपी66 जेडए 8724 तथा एक पल्सर मोटरसायकल बिना नंबर की बरामद की जाकर जप्त की गई है तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपीगणों के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट एवं लूटपाट के अपराध पंजीबद्ध हैं। पकड़े गये आरोपी अवनीश शर्मा के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी, लूट एवं मारपीट के प्रकरण रीवा, सिंगरौली में पंजीबद्ध हैं एवं विक्रम शर्मा एवं घनश्याम शर्मा के विरूद्ध मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा अन्य आरोपियों के अपराधिक इतिहास के संबंध में पतासाजी की जा रही है।
तरीका वारदात
आरोपीगण गिरोह में रहकर घटना करते समय पहचान छिपाने के लिए फेसकवर कर लेते हैं। और स्थायी रूप से खुटार क्षेत्र में आने जाने वाले व्यापारी, राहगीर एवं फेरी वाले जो खुटार क्षेत्र के बाहर के रहने वाले हैं उनको चिन्हित कर उनके आगे पीछे मोटरसायकल लगाकर रास्ता रोककर चाकू से डराकर व हाथ मुक्का से मारपीट कर उनके पास जो भी कीमती सामान जैसे मोबाइल, रूपए एवं अन्य कीमती सामान अथवा फोनपे, पेटीएम आदि का पासवर्ड लेकर मोबाइल से पैसे निकालकर लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

कोतवाली पुलिस ने डकैती करने वाले 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि साहबलाल सिंह परिहार, सउनि राजेश मिश्रा, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्रआर राय सिंह, कुलदीप सिंह, गजराज सिंह, रामदरस साकेत, गणेश मीणा, रावेन्द्र सिंह, आर. प्रफुल्ल बनखेड़े, प्रदीप, अभिषेक, गौरव यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
MP का नया आइलैंड Ladli Behna Yojna: सीएम मोहन ने 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में डाली योजना की 19वीं किस्त Farmers Protest पुलिस के साथ झड़प बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत