सिंगरौली जिले के जयंत लाई जा रही 25 लाख रुपए की शराब जप्त

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा व श्री आशीष जैन अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चितरंगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चितरंगी उप निरी. सुरेन्द्र यादव के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अवैध विदेशी शराब की जप्त।
घटना विवरण – दिनांक 31-01-2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की नेशनल हाईवे 39 में सीधी तरफ से टीपर क्र. एमपी 17 जी-2807 में अवैध शराब भरकर लेकर आ रहे है सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु यातायात चौकी झोखो पहुंचकर चौकी के बल के साथ उक्त वाहन को टीम बनाकर पकड़ा गया। वाहन चालक अंकित मल्लाह उर्फ सोनू से वाहन का कागजात और वाहन में लोड माल का ट्रांजिट परमिट चेक करने पर टीपी की वैधता दिनांक 30.01.2025 के 09.01 PM तक पायी गयी। शराब चेक करने पर टी.पी. से 36 पेटी भिन्न शराब पायी गई। साथ ही टीपी में उल्लेखित शराब के बैच से वाहन मे उपलब्ध सम्पूर्ण शराब पूर्णतः भिन्न पायी गयी। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 34(02) आबकारी अधीनियम का पाये जाने से वाहन चालक अंकित उर्फ सोनू मल्लाह पिता छोटेलाल मल्लाह उम्र 29 वर्ष निवासी सिलपहरी थाना बिछिया जिला रीवा (म.प्र.) एवं टी.पी. मे उल्लेखित मेसर्स विन्ध्यावाईन्स के मालिक के विरुद्ध कायम किया गया। वाहन चालक अंकित को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका – एस.डी.ओ.पी. चितरंगी आशीष जैन, उप निरी. सुरेन्द्र यादव, सउनि अनिल मिश्रा, प्र.आर. लक्ष्मिकांत मिश्रा, आर. नंदलाल यादव, सुदर्शन चौहान, भैयालाल यादव, कुद्दुश अंसारी की सराहनीय भूमिका रही है। जिनको पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री द्वारा 10000 रुपये के नगद इनाम से पुरुष्कृत किया जा रहा है।