SINGRAULI – सिंगरौली वाशियो के सपने को विधायक कर रहे साकार, जल्द बनेगा बाईपास
SINGRAULI जिलेवासियों द्वारा वर्षों से की जा रही बायपास निर्माण की मांग पूरी होने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में देवरी – परसौना से तेलगवां यूपी बार्डर तक 24.80 किलोमीटर लंबे बायपास निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इसके लिए शासन ने 365 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। सिंगरौली SINGRAULI विधायक रामनिवास शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब सिंगरौली आए थे उस समय उन्होंने बायपास निर्माण की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने वायदा किया था कि सिंगरौली में बायपास का निर्माण जल्द किया जाएगा। अब सीएम ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर SINGRAULI जिलेवासियों को अपना वायदा पूरा कर बायपास निर्माण का तोहफा दिया है।
जल्द पूरी की जाएगी औपचारिकताएं – SINGRAULI
बायपास निर्माण से संबंधित जो भी प्रक्रिया है उसे जल्द पूरा कराकर भूमिपूजन कराया जाएगा। बायपास का निर्माण हो जाने से शहर के अंदर जो लोडिंग वाहन निकलते हैं उसकी समस्या से शहरवासियों को निजात मिल जाएगी। वहीं शहर के अंदर होने वाले सड़क हादसों में भी लगाम लगेगी। गौरतलब है कि बायपास सड़क न होने से अभी यूपी और छत्तीसगढ़ जाने वाले लोडिंग वाहन शहर के अंदर से होकर निकलते हैं।
पांच पंचायत भवन भी स्वीकृत – SINGRAULI
जिन पंचायतों में पंचायत भवन नहीं है वहां भवन बनाने की स्वीकृति भी मिली है। सिंगरौली विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा सासन, सिद्धीखुर्द, टूसा, बसौड़ा और खम्हरिया ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। बताया कि जहां पंचायत भवन नहीं है वहां भवन बनाने जल्द राशि स्वीकृति कराई जाएगी ताकि पंचायत का खुद का भवन बन सके।
जरही मोड़ – खम्हरिया मार्ग भी बनेगा – SINGRAULI
विधानसभा के अनुपूरक बजट में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के सोवा बाबा पहाड़ी से छीपाटोला देवाटोला हरिजन अस्ती जरही मोड़ से खम्हरिया मार्ग बनाने के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है। वहीं परसदेही में विनोद शाह के घर से शिव बहोरन कमलेश साहू के घर तक नई सड़क बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। दोनों सड़क बन जाने से दोनों गांवों के लोगों को आवाजाही करने में जो दिक्कत आ रही थी वह दूर हो जायेगी।
इनका कहना है
रक्षाबंधन पर्व के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने के लिए सिंगरौली SINGRAULI आए थे. उस समय बायपास निर्माण की मांग उनके सामने रखी गई थी। बुधवार को विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में देवरी – परसौना से तेलगवां यूपी बार्डर तक बायपास सड़क बनाने के लिए 356 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। -रामनिवास शाह, विधायक SINGRAULI
Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत
केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल
हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर
SINGRAULI जिलेवासियों द्वारा वर्षों से की जा रही बायपास निर्माण की मांग पूरी होने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में देवरी – परसौना से तेलगवां यूपी बार्डर तक 24.80 किलोमीटर लंबे बायपास निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इसके लिए शासन ने 365 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। सिंगरौली SINGRAULI विधायक रामनिवास शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब सिंगरौली आए थे उस समय उन्होंने बायपास निर्माण की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने वायदा किया था कि सिंगरौली में बायपास का निर्माण जल्द किया जाएगा। अब सीएम ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर SINGRAULI जिलेवासियों को अपना वायदा पूरा कर बायपास निर्माण का तोहफा दिया है।
जल्द पूरी की जाएगी औपचारिकताएं – SINGRAULI
बायपास निर्माण से संबंधित जो भी प्रक्रिया है उसे जल्द पूरा कराकर भूमिपूजन कराया जाएगा। बायपास का निर्माण हो जाने से शहर के अंदर जो लोडिंग वाहन निकलते हैं उसकी समस्या से शहरवासियों को निजात मिल जाएगी। वहीं शहर के अंदर होने वाले सड़क हादसों में भी लगाम लगेगी। गौरतलब है कि बायपास सड़क न होने से अभी यूपी और छत्तीसगढ़ जाने वाले लोडिंग वाहन शहर के अंदर से होकर निकलते हैं।
पांच पंचायत भवन भी स्वीकृत – SINGRAULI
जिन पंचायतों में पंचायत भवन नहीं है वहां भवन बनाने की स्वीकृति भी मिली है। सिंगरौली विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा सासन, सिद्धीखुर्द, टूसा, बसौड़ा और खम्हरिया ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। बताया कि जहां पंचायत भवन नहीं है वहां भवन बनाने जल्द राशि स्वीकृति कराई जाएगी ताकि पंचायत का खुद का भवन बन सके।
जरही मोड़ – खम्हरिया मार्ग भी बनेगा – SINGRAULI
विधानसभा के अनुपूरक बजट में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के सोवा बाबा पहाड़ी से छीपाटोला देवाटोला हरिजन अस्ती जरही मोड़ से खम्हरिया मार्ग बनाने के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है। वहीं परसदेही में विनोद शाह के घर से शिव बहोरन कमलेश साहू के घर तक नई सड़क बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। दोनों सड़क बन जाने से दोनों गांवों के लोगों को आवाजाही करने में जो दिक्कत आ रही थी वह दूर हो जायेगी।
इनका कहना है
रक्षाबंधन पर्व के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने के लिए सिंगरौली SINGRAULI आए थे. उस समय बायपास निर्माण की मांग उनके सामने रखी गई थी। बुधवार को विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में देवरी – परसौना से तेलगवां यूपी बार्डर तक बायपास सड़क बनाने के लिए 356 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। -रामनिवास शाह, विधायक SINGRAULI
Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत
केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल
हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर
SINGRAULI जिलेवासियों द्वारा वर्षों से की जा रही बायपास निर्माण की मांग पूरी होने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में देवरी – परसौना से तेलगवां यूपी बार्डर तक 24.80 किलोमीटर लंबे बायपास निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इसके लिए शासन ने 365 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। सिंगरौली SINGRAULI विधायक रामनिवास शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब सिंगरौली आए थे उस समय उन्होंने बायपास निर्माण की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने वायदा किया था कि सिंगरौली में बायपास का निर्माण जल्द किया जाएगा। अब सीएम ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर SINGRAULI जिलेवासियों को अपना वायदा पूरा कर बायपास निर्माण का तोहफा दिया है।
जल्द पूरी की जाएगी औपचारिकताएं – SINGRAULI
बायपास निर्माण से संबंधित जो भी प्रक्रिया है उसे जल्द पूरा कराकर भूमिपूजन कराया जाएगा। बायपास का निर्माण हो जाने से शहर के अंदर जो लोडिंग वाहन निकलते हैं उसकी समस्या से शहरवासियों को निजात मिल जाएगी। वहीं शहर के अंदर होने वाले सड़क हादसों में भी लगाम लगेगी। गौरतलब है कि बायपास सड़क न होने से अभी यूपी और छत्तीसगढ़ जाने वाले लोडिंग वाहन शहर के अंदर से होकर निकलते हैं।
पांच पंचायत भवन भी स्वीकृत – SINGRAULI
जिन पंचायतों में पंचायत भवन नहीं है वहां भवन बनाने की स्वीकृति भी मिली है। सिंगरौली विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा सासन, सिद्धीखुर्द, टूसा, बसौड़ा और खम्हरिया ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। बताया कि जहां पंचायत भवन नहीं है वहां भवन बनाने जल्द राशि स्वीकृति कराई जाएगी ताकि पंचायत का खुद का भवन बन सके।
जरही मोड़ – खम्हरिया मार्ग भी बनेगा – SINGRAULI
विधानसभा के अनुपूरक बजट में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के सोवा बाबा पहाड़ी से छीपाटोला देवाटोला हरिजन अस्ती जरही मोड़ से खम्हरिया मार्ग बनाने के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है। वहीं परसदेही में विनोद शाह के घर से शिव बहोरन कमलेश साहू के घर तक नई सड़क बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। दोनों सड़क बन जाने से दोनों गांवों के लोगों को आवाजाही करने में जो दिक्कत आ रही थी वह दूर हो जायेगी।
इनका कहना है
रक्षाबंधन पर्व के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने के लिए सिंगरौली SINGRAULI आए थे. उस समय बायपास निर्माण की मांग उनके सामने रखी गई थी। बुधवार को विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में देवरी – परसौना से तेलगवां यूपी बार्डर तक बायपास सड़क बनाने के लिए 356 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। -रामनिवास शाह, विधायक SINGRAULI