मध्य प्रदेश

MP News :टोल टैक्स में हुई मारपीट डम्पर मालिक के खिलाफ किया मामला दर्ज

MP News : मुरैना-जिले में अपराधी इतने बेखौफ है कि वह दिन दहाडे सरेराह किसी के भी साथ मरपीट और फायरिंग कर देते है। ताजा मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से सामने आया है।

जहां एक डंपर मालिक शत्रुघ्न मुदगल ने छोँंदा टोल प्लाजा पर ओवरलोड गिट्टी से भरें डंपरों पर पेनल्टी मांगने पर टोल प्लाजा मैनेजर सुनील यादव के साथ मारपीट कर दी थी।मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई,जो वीडियो शोसल मिडिया पर खूब वायरल हो रहे है।इस घटना को लेकर टोल मैनेजर सिविल लाइन थाने पहुचे और घटना की शिकायत की है।

MP News :टोल टैक्स में हुई मारपीट डम्पर मालिक के खिलाफ किया मामला दर्ज
MP News :टोल टैक्स में हुई मारपीट डम्पर मालिक के खिलाफ किया मामला दर्ज
MP News :टोल टैक्स में हुई मारपीट डम्पर मालिक के खिलाफ किया मामला दर्ज

आपको बता दें कि, शासन के द्वारा सड़कों पर टैक्स वसूलने के लिए प्राइवेट कंपनियों को टेंडर दिए जाते हैं। इस दौरान कंपनियों के द्वारा टोल प्लाजा के माध्यम से सड़कों के टोल वसूला जाता हैं। जिसमें व्हीकल के आधार पर वाहनों से टोल लिया जाता है। साथी ओवरलोडेड वाहनों पर पेनल्टी लगाकर उनसे पेनल्टी वसूली जाती है।

लेकिन मुरैना जिले में नेशनल हाइवे -44 पर स्थित पार्थ कंपनी के छोँंदा टोल मैनेजर सुनील कुमार यादव को ओवरलोडेड गिट्टी से भरे डंपरों पर पेनल्टी लगाना भारी पड़ गया। दरहसल टेंहटा का रहने वाला डंपर मालिक शत्रुध्न मुदगल अपने दो साथियों को लेकर छोँंदा टोल प्लाजा मैंनेजर सुनील कुमार यादव के चेंबर में पहुंच गया। शत्रुध्न मुदगल का कहना था ​कि उसके 12 डंपर गिट्‌टी का परिवहन कर रहे हैं।

ओवरलोड होने के बाद उनसे कोई पैनाल्टी नहीं ली जाए । टोल मैनेजर यादव ने कहा कि यदि डंपर में क्षमता से अधिक गिट्‌टी भरी होगी तो उसे टोल पर खाली कराकर उसके बजन के अनुसार पैनल्टी ली जाएगी। कहा-सुनी के दौरान शत्रुध्न मुदगल सीट से खड़ा हो गया तो मैनेजर यादव ने उसे अंगुलियों का इशारा देकर बैठ जाने के लिए कहा।

इतने में ही शत्रुघन ने टोल मैनेजर को जोरदार थप्पड़ मारा। मैनेजर पर हमला होते ही अन्य कर्मचारियों ने शत्रुघन को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चार कर्मचारियों की पकड़ के बाद भी वो चेंबर से भागने में सफल हो गया। मारपीट के दौरान एक गार्ड 315 बोर की रायफल लेकर खड़ा रहा लेकिन उसने कोई एक्शन नहीं लिया।

यह देखकर ऐसा लगा कि टोल मैनेजर पर हमला कराने में टोल के कुछ कर्मचारियों की आरोपी युवक शत्रुघ्न से मिलीभगत है।मारपीट की घटना वहां लगे CCTV कैमरें में कैद हो गई अब ये वीडियो शोसल मिडिया पर खूब वायरल हो रहे है।मारपीट की शिकायत करने टोल मैनेजर सिविल लाईन थाने पहचे।

इस मामले में सिविल लाईन थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला का कहना है की शत्रुघ्न मुदगल नामक व्यक्ति नें टोल मैनेजर सुनील यादव की मारपीट की है मैनेजर की शिकायत पर पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 मैनेजर सुनील यादव का कहना है कि चार दिन पहले शत्रुधन का भाई सत्यपाल भी दबंगई दिखाने टोल पर आया था। उससे भी मना कर दिया गया कि ओवरलोड वाहन टोल से कतई नहीं गुजर पाएंगे।

यह बात सत्यपाल ने शत्रुघ्न को बताई तो उसे इस कदर नागवार गुजरी कि उसने टोल प्लाजा पर पहुंच कर टोल मैनेजर के साथ मारपीट कर दी खास बात तो यह है कि, जहां यह घटना घटित हुई है। वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर सिविल लाईन थाना है। उसके बाद भी टोल पर मारपीट होती रही लेकिन पुलिस को खबर तक नहीं लगी या पुलिस ने देख कर अनदेखा किया है।

MP News :टोल टैक्स में हुई मारपीट डम्पर मालिक के खिलाफ किया मामला दर्ज
MP News :टोल टैक्स में हुई मारपीट डम्पर मालिक के खिलाफ किया मामला दर्ज

NDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में