MP NEWS – मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर मे फूड पाईसनींग का मामला सामने आया है ,,मोरधान खाने से 40 से ज्यादा महिलाओ को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है, 10 महिलाओ का धुन्धडका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जा रहा है , जबकि कुछ(4) महिलाओ का मंदसौर जिला चिकित्सालय मे भी इलाज किया गया है अभी सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
MP NEWS – धुन्धडका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ चिकित्सक अभिषेक जैन ने बताया कि शाम से उल्टी घबराहट की शिकायत के साथ पेशेंट आ रहे है इन्होने बताया है कि इन्होने मोर धान खाया था इनको बोटल लगाई गई है सभी की स्थिति अभी समान्य है अब तक 22 महिलाओ का इलाज किया गया है
दलोंदा तहसीलदार रमेश मसा र ने बताया कि फूड पॉइंसनींग का मामला सामने आया है इसमे सभी की हालत अभी समान्य है ,, फूड विभाग की टीम सुबह इलाके की जाच करेगी और जहा से यह मोर धान आया वहा कार्रवाई की जाएगी