मध्य प्रदेश
MP NEWS : मां की क्रूरता, 2 साल की मासूम को मार कर आत्महत्या की कोशिश
MP NEWS : मध्य प्रदेश के सिवनी में बेहद ही दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है । जहां एक पल के क्रोध ने नन्ही सी बेटी की जान ले ली । फिलहाल प्राथमिक जांच पर पता चला है कि पारिवारिक विवाद के कारण महिला ने अपनी बेटी को मार कर खुद आत्महत्या की कोशिश की है ।
पति-पत्नी के विवाद में मां ने अपनी ही दो वर्ष की मासूम बेटी को पानी भरने वाले टैंक में डुबोकर मार दिया । फिर खुद आत्महत्या के लिए कुएं में कूद गई लिहाजा उसके पति ने तुरंत कूद कर उसकी जान बचाई।
MP NEWS – विवाद के चलते पानी के टैंकर में डुबो दिया और खुद भी कुएं में कूद गई
मां ने अपने 2 साल की मासूम को पति के साथ चले विवाद के चलते पानी के टैंकर में डुबो दिया और खुद भी कुएं में कूद गई । फिलहाल उसके बाद उसका पति कुएं में छलांग लगा दिया और पत्नी को बचा लिया। लेकिन बेटी को नहीं बचा पाया फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही छपारा पुलिस मौके पर पहुंची है और मासूम के शव को पीएम हेतु चिकित्सालय भिजवा दिया है तो वहीं आरोपित मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
MP NEWS – मां के खिलाफ हत्या का प्रकरण
बता दे कि इस तरह की घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। लोगों ने बताया कि महिला का 2021 में विवाह हुआ था फिलहाल पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है वही मां के खिलाफ हत्या का प्रकरण भी दर्ज किया है।