MP के इस HOSPITAL में डॉक्टर लिखते हैं कन्फ्यूजन पर्चा, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, सिर्फ

MP News :  सतना जिले के नागौद सिविल अस्पताल में एक डॉक्टर की पर्ची इन दिनों चर्चा में है,

मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद सिविल अस्पताल में, एक डॉक्टर एक मरीज के लिए एक ऐसी दवा लिखता है जिससे अस्पताल के फार्मासिस्ट और मरीज दोनों सदमे में रह जाते हैं। क्योंकि जो कोई इस पर्चा को देखता है. वह लाख प्रयत्न करने पर भी पर्चा की विषय-वस्तु को नहीं पढ़ पाता। दरअसल, इस डॉक्टर का पर्चा अनोखे तरीके से लिखा गया है, जिससे दवा या उसकी लिखावट का कुछ भी मतलब समझ में नहीं आता है। ऐसे में डॉक्टर साहब की ये पर्चा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है.

MP News :   नागौद अस्पताल में डॉक्टर 

दरअसल, नागौद सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. अमित सोनी का एक अजीब मामला सामने आया है, डॉक्टर अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी लिखावट में सामने आते हैं और फिर दवा की पर्ची इस तरह लिखते हैं कि समझ में नहीं आता. इस लिखावट को डॉक्टर के अलावा कोई नहीं समझ सकता,

 सोशल मीडिया पर वायरल  

मरीज जब अस्पताल के दवा केंद्र पर जाता है तो दवा देने वाला यह देखकर दंग रह जाता है कि पर्ची में कौन सी दवा लिखी है. कभी-कभी वह समझ जाता है और कभी-कभी यह लिखावट उसके सिर के ऊपर से निकल जाती है।

इसके बाद दवा वितरण केंद्र का कर्मचारी डॉक्टर की बात सुनकर दोबारा आया और मरीज को दवा दी. डॉक्टरों द्वारा लिखे गए नुस्खे सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रहे हैं। जब हमने डॉक्टर से ही पूछा कि उन्होंने ये आर्टिकल क्यों लिखा तो उन्होंने खुद माना कि कई बार अचानक कुछ चीजें हो जाती हैं जो लोग समझ नहीं पाते, लेकिन उनके इरादे बिल्कुल भी गलत नहीं होते.

डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि आखिर डॉक्टर ने ऐसा पर्चा क्यों लिखा जो दवा ही समझ में नहीं आती। ऐसे में जिले के आला अधिकारियों ने डॉक्टर को उसकी लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है,

photo by google

NDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

Singrauli में बीच सड़क पर कार में अचानक लगी आग

Exit mobile version