बैढन में हुआ मर्डर, मामला स्पा सेंटर से जुडा

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, October 9, 2024 12:38 PM

बैढन में हुआ मर्डर, मामला स्पा सेंटर से जुडा
Google News
Follow Us

कोतवाली थाना के बिलौजी स्थित अंजली सुधाषु स्पा  सेंटर के मैनेजर  की देर रात कुछ लोगो ने हत्या कर दी, लिहाजा सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुॅचा है, शव को पंचनामा के बाद पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

बैढन में हुआ मर्डर, मामला स्पा सेंटर से जुडा

पूरा मामला अंजली सुधाषू स्पा संेटर बिलौजी का है, जहाॅ कुछ अज्ञात लोगो ने स्पा सेंटर के मैनेजर की हत्या कर के फरार हो गये, हलाकि इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को लगी तो तत्काल पुलिस मौके स्थल पर पहुॅची और मामले की जांच करने मंे लगी हुई है।

बैढन में हुआ मर्डर, मामला स्पा सेंटर से जुडा

हलाकि अब तक यह सामने नही आ पाया है कि हत्या की मुख्य वजह क्या है लिहाजा पुलिस हर बिंदु के माध्यम से पूछ ताछ करने का प्रयास कर रही है।  जिले में करीब आधा दर्जन के आस पास स्पा संेटर संचालित है, हलाकि घटना स्थल से पुलिस को कुछ साक्ष्य भी मिले है जिनके आधार पर जांच की जा रही है।

बैढन में हुआ मर्डर, मामला स्पा सेंटर से जुडा

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment