ब्यूरो. पन्ना | जिले में उथली हीरा खदान से मजदूर को 11.95 कैरेट वजनी हीरा प्राप्त हुआ है। हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख के आसपास बताई जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना तहसील के ग्राम हीरपुर निवासी मजदूर माधव आदिवासी पिता पक्कू आदिवासी 35 वर्ष ने ग्राम पटी में हीरा खदान का पट्टा लेकर खदान लगाई थी, जिसे मंगलवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे खदान में जैम क्वालिटी का हीरा मिला।
मजदूर ने हीरा प्राप्त होने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर हीरा विभाग के कार्यालय में हीरे को जमा कर दिया है। गरीब आदिवासी मजदूर माधव ने बताया कि उसके दो पुत्र एवं पुत्रियां हैं एवं मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता है।








