SINGRAULI मर्डर मामले में पुलिस ने सुलझा लिया पूरा मामला, आज दोपहर पुलिस करेगी खुलासा
SINGRAULI -सिंगरौली जिले के बरगवा इलाके में बीते दिनो एक साथ चार दोस्तो का शव मिलने से क्षेत्र से सनसनी फैल गयी थी तो वही अब इस पूरे मामले को सुलझा लिया गया है, आरोपियो को पुलिस ने पकडने मंे सफलता पा लिया है, तो वही इस मामले में लगे पुलिस कर्मियो को ईनाम भी दिये जाने की खबर है पुरे मामले का खुलासा आज दोपहर 01 बजे पुलिस कार्यालय में होना है ।
बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर में हुए सामूहिक हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। नये साल की पार्टी मनाने गये चारों दोस्तों की हत्या गोली मारकर की गई है। इस बात का खुलासा रविवार को चारों शवों के पोस्टमार्टम के दौरान हुआ । पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि चार में से तीन शवों के शरीर में गोली फंसी हुई है।
गोली का नया एंगल आने के बाद पुलिस की जांच का तरीका भी बदल गया और पुरे मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. गौरतलब है कि एक जनवरी को जयंत निवासी सुरेश प्रजापति अपने तीन साथी करण उर्फ राजेश साहू, जोगिंदर उर्फ पप्पू साहू, राकेश कुमार सिंह उर्फ सोनी पार्टी मनाने के लिए बड़ोखर सुरेश के मकान में गये थे। चार जनवरी को चारों के शव निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में मिले थे।
घटनास्थल पर मिली आपत्तिजनक सामग्री
बड़ोखर के जिस घर में चारों लोग पार्टी मनाने गये थे, वहां पर पुलिस को जांच के दौरान आपत्तिजनक सामग्री व सेक्सवर्धक दवाइयां मिली हैं। पुलिस को जांच के दौरान घर के कमरे में खून के छीटें भी मिले हैं, घटना वाले घर में एक बर्तन में बनी हुई अंडा करी भी मिली है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि चारों लोगों ने पार्टी मनाई पार्टी मनाने के दौरान ही यह घटना हुई।
तीन मृतकों के शरीर में मिली गोली
जिन चार युवकों की हत्या की गई, उनमें से तीन के शरीर में गोली फंसी हुई मिली है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों की टीम को शरीर में गोली जैसे निशान मिले। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। तब तक परिजन शव लेकर घर चले गये थे, पुलिस ने जब चिकित्सकों से चर्चा की तो मृतकों के शरीर में गोली की बात पता चली, उसके बाद पुलिस शवों को फिर से अस्पताल लेकर आई और सीएमएचओ व अन्य अधिकारियों से अनुमति लेकर शवों का सीटी स्कैन कराया। सूत्रों की मानें तो सीटी स्कैन में शरीर में गोली होने के प्रमाण मिले है।
प्रोफेशनल तरीके से मारी गई गोली
जानकारों की मानें तो चारों युवकों को जिस तरह से गोली मारी गई, उसे देखकर कहा जा रहा है कि गोली मारने वाले प्रोफेशनल थे। क्योंकि शरीर में गोली के जो निशान मिले हैं, उसे देखकर लगता है कि बहुत करीब से चारों युवकों गोली मारी गई है। बताया जा रहा है गोली मारने के बाद चारों लोगों को उठाकर सेप्टिक टैंक में ले जाकर फेंका गया है। उसके बाद घटनास्थल से सुराग मिटाने के लिए साफ-सफाई की गई है।
कई लोगों से चल रही पूछताछ
इस मामले में पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो मृतक पप्पू के साथ कोई अनाम का व्यक्ति भी पार्टी में गया था, लेकिन उसका अभी तक कहीं पता नहीं चल रहा है। हालांकि यह बात भी सामने आई है कि अट्टो पुलिस की पकड़ में है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। हत्या के पीछे दो तरह की बात सामने आ रही हैं।
Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत
केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल
हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर