JABALPUR में बारिश का कहर, जबलपुर में बहा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक

JABALPUR – जबलपुर से तकरीबन 15 किमी दूर बरेला के ग्राम सलैया में गौर नदी की बाढ़ में एलपीजी सिलेंडर से लोड ट्रक बह गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि दो दर्जन सिलेंडर तकरीबन 5 किमी दूर गौरीघाट ( JABALPUR ) तक पहुंच गए। होमगार्ड की टीम जाल डालकर आधे सिलेंडर ही बाहर निकाल पाई।
हादसा दोपहर करीब 2 बजे उस वक्त हुआ, जब पुल पार करने के दौरान ट्रक का चका गड्ढे में फंस गया। वाहन को निकालने के प्रयास किए जाते, इससे पहली ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।
हालांकि, चालक समय रहते कूद गया। जानकारी मुताबिक ट्रक (एमपी-20 एचबी 6661) में 525 सिलेंडर थे, जो उदयन गैस एजेंसी, रांझी के बताए जा रहे हैं। वाहन मंडला (मनेरी) से आ रहा था।
कुछ लोगों ने सिलेंडरों को लूट भी लिया, हालांकि इन्हें उमाघाट ( JABALPUR ) के पास पकड़ लिया गया। वहीं एकाएक पानी बढ़ने के कारण भूसे से लदा एक अन्य वाहन भी बह गया।
वहीं जबलपुर JABALPUR में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। इससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही शहर के कई हिस्सों में 2 से तीन फीट तक पानी भर गया। दिन भर में करीब 3 इंच बादल बरसे।

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें
JABALPUR – जबलपुर से तकरीबन 15 किमी दूर बरेला के ग्राम सलैया में गौर नदी की बाढ़ में एलपीजी सिलेंडर से लोड ट्रक बह गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि दो दर्जन सिलेंडर तकरीबन 5 किमी दूर गौरीघाट ( JABALPUR ) तक पहुंच गए। होमगार्ड की टीम जाल डालकर आधे सिलेंडर ही बाहर निकाल पाई।
हादसा दोपहर करीब 2 बजे उस वक्त हुआ, जब पुल पार करने के दौरान ट्रक का चका गड्ढे में फंस गया। वाहन को निकालने के प्रयास किए जाते, इससे पहली ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।
हालांकि, चालक समय रहते कूद गया। जानकारी मुताबिक ट्रक (एमपी-20 एचबी 6661) में 525 सिलेंडर थे, जो उदयन गैस एजेंसी, रांझी के बताए जा रहे हैं। वाहन मंडला (मनेरी) से आ रहा था।
कुछ लोगों ने सिलेंडरों को लूट भी लिया, हालांकि इन्हें उमाघाट ( JABALPUR ) के पास पकड़ लिया गया। वहीं एकाएक पानी बढ़ने के कारण भूसे से लदा एक अन्य वाहन भी बह गया।
वहीं जबलपुर JABALPUR में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। इससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही शहर के कई हिस्सों में 2 से तीन फीट तक पानी भर गया। दिन भर में करीब 3 इंच बादल बरसे।

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें
JABALPUR – जबलपुर से तकरीबन 15 किमी दूर बरेला के ग्राम सलैया में गौर नदी की बाढ़ में एलपीजी सिलेंडर से लोड ट्रक बह गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि दो दर्जन सिलेंडर तकरीबन 5 किमी दूर गौरीघाट ( JABALPUR ) तक पहुंच गए। होमगार्ड की टीम जाल डालकर आधे सिलेंडर ही बाहर निकाल पाई।
हादसा दोपहर करीब 2 बजे उस वक्त हुआ, जब पुल पार करने के दौरान ट्रक का चका गड्ढे में फंस गया। वाहन को निकालने के प्रयास किए जाते, इससे पहली ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।
हालांकि, चालक समय रहते कूद गया। जानकारी मुताबिक ट्रक (एमपी-20 एचबी 6661) में 525 सिलेंडर थे, जो उदयन गैस एजेंसी, रांझी के बताए जा रहे हैं। वाहन मंडला (मनेरी) से आ रहा था।
कुछ लोगों ने सिलेंडरों को लूट भी लिया, हालांकि इन्हें उमाघाट ( JABALPUR ) के पास पकड़ लिया गया। वहीं एकाएक पानी बढ़ने के कारण भूसे से लदा एक अन्य वाहन भी बह गया।
वहीं जबलपुर JABALPUR में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। इससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही शहर के कई हिस्सों में 2 से तीन फीट तक पानी भर गया। दिन भर में करीब 3 इंच बादल बरसे।
