झाबुआ जिले के थांदला थाने में पदस्थ टीआई राजकुमार कुंसारिया पर भोपाल महिला थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है।
पीड़िता का आरोप है कि जब आरोपी अयोध्या नगर थाने में तैनात थे, तब उन्होंने शादी का झूठा वादा कर कई बार संबंध बनाए। बाद में जब युवती ने विरोध किया तो उस पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवा दिया।
पीड़िता ने डीजीपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर सबूतों के आधार पर मामला दर्ज किया। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।