REWA : समोसे के आलू में थी छिपकली, समोसे खाते ही बिगड़ी बच्चे की तबीयत
REWA : रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे ने ऐसा समोसा खाया कि वह सीधे अस्पताल पहुंच गया. पहले बच्चा स्कूल से घर पहुंचा फिर समोसा खाया. समोसा खाते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी.
बताया जा रहा है कि इस समोसे में आलू के साथ छिपकली भी थी. समोसे में छिपकली देखकर बच्चे के परिवार की भी हालत खराब हो गई. लोगों को लगा कि बच्चे ने समोसा नहीं बल्कि छिपकली खा ली है. फिर मासूम बच्चे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पूरा मामला निपानिया इलाके का है. यहां रहने वाले एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 4 साल का बच्चा समोसा खाने के बाद बीमार पड़ गया. इसके बाद उसके परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को रीवा REWA के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के इलाज के बाद बच्चा अब स्वस्थ बताया जा रहा है. फिलहाल बच्चा आईसीयू में भर्ती है.
जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला निपानिया इलाके का है. बताया जा रहा है कि ये पूरी घटना गुरुवार की है. यहां रहने वाले एक परिवार का लड़का सुबह स्कूल गया था। परिवार किसी काम से अस्पताल गया था।
फिर पति ने एक दुकान से समोसा और जलेबी खरीदी. और बच्चे को खिलाया, जल्द ही तबीयत बिगड़ने लगी. जब परिवार ने समोसे को ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए. आलू वाले समोसे में मरी हुई छिपकली थी.
निप्पानिया निवासी 4 वर्षीय बालक श्रेयांश शर्मा शाम को समोसा खाने के बाद बीमार पड़ गया।
बच्चे ने आधा समोसा खाया और फेंक दिया. फिर उसे दिक्कत होने लगी. जब घर वालों ने उससे पूछा तो उसने कहा कि समोसे का स्वाद खराब है और उसमें छिपकली है. इसके बाद घबराए परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है.