लूट के आरोपियों को जंयत पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते की सतन् निगरानी, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उनि सुधाकर सिंह परिहार के पुलिस टीम द्वारा लूट के आरोपियों को जंयत पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.
सक्षित विवरण इस प्रकार है- कि फरियादिया पूनम पाण्डेय पति रमेश पाण्डेय उम्र 38 वर्ष निवासी लक्ष्मी मार्केट गैस गोदाम जयंत थाना विध्यनगर जिला सिंगरौली की चौकी जयंत उपस्थित आकर रिपोर्ट की कि आज दिनांक 19.10.2025 के समय करीब 09.00 बजे रात लक्ष्मी मार्केट बाजार से सामान लेकर वापस घर जा रही थी जैसे ही मैं आटा चक्की के पास पहुंची तभी बुलेट मोटर सायकिल से 03 अज्ञात व्यक्ति मेरे पीछे तरफ से आए और मेरे बगल में अपनी मोटर सायकिल बुलेट सटाकर मेरा रास्ता रोके व उनमें से बीच में बैठा आसमानी सफेद लाईनदार शर्ट पहने व्यक्ति ने झापड़ से मेरे गाल में मारा व मेरे गले से सोने का मराठी मंगलसूत्र लूट लिया एवं पीछे बैठा व्यक्ति हमारे गले से सोने का चौन नोचकर लूट लिया व हमें गले में धक्का देकर गिरा दिया मैं हल्ला गुहार करने लगी तो आस पास के लोग पकड़ने का प्रयास किये लेकिन नहीं पकड़ पाये तीनों बाइक सवार भाग गये। मेरे गाल में व चौन व मंगलसूत्र खींचते समय गले में चोट आयी है जिससे गर्दन इधर उधर मोड़ने में अभी भी दर्द है । उन व्यक्तियों की बुलेट मोटर साइकिल काली रंग की थी। जिसका नं. लास्ट में 2208 था। फरियादिया की रिपोर्ट पर चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर में अपराध क्र० 400 / 25 धारा 309 (6), 115 (2), 126 (2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। सूचना के बाद ही वरिष्ठ अधिकारियों के निरंतर निगरानी दिशा निर्देश पर बुलट बाईक के नंबर के आधार सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से पता तलास कर 03 नफर आरोपियों को दिनांक 20.10.2025 को गिरफ्तार कर लूट की सामग्री बुलेट मोटर सायकल आरोपियों से जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया आरोपियों के पूर्व के कई आपराधिक रिकार्ड है।
गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार साकेत पिता रामजी साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बडोखर थाना बरगवां जिला सिंगरौली ( म०प्र०), शिवम कुमार साकेत पिता सुधरमन साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बडोखर थाना बरगवां जिला सिंगरौली, पवन कुमार कश्यप पिता स्व० प्रदीप कुमार कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद गोहना गोलबार टोला थाना मोहम्मदाबाद जिला मउ उ०प्र० हाल- ग्राम बडोखर थाना बरगवां जिला सिंगरौली म०प्र० जप्त मसरुका बुलेट मोटर सायकल क्र० MP 66 ZG 2208 एवं सोने के मंगलसूत्र, सोने की चैन कुल कीमती 2,90,000/- रूपये करीबन उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरी० अर्चना द्विवेदी चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि दीपनारायण केवट, राजेश द्विवेदी, रवि गोस्वामी, जिवेन्द्र मिश्रा प्र०आर० धीरेन्द्र अहिरवार, बीरेन्द्र पटेल, सिरदेलाल उईके, जतिन दुबे आर0 प्रकाश सिंह, महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव, प्रदीप राठौर, की सराहनीय भूमिका रही है।







