मध्य प्रदेश

Salman Khan ने ही लूट की बनायीं थी योजना, सलमान हुआ गिरफ्तार

Salman Khan – नेहा इंटरप्राईजेज के कर्मचारी रामकुमार शुक्ला के साथ चाकू से हमला कर हुई लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिंगरौली  निवेदिता गुप्ता द्वारा आरोपियों की पहचान स्थापित करने व उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये ।

उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमे बनाई जाकर रवाना की गई थी। उक्त टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर लूटी गई स्कूटी, घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य दो लूट की घटनाओं में दो मोटरसाईकल व तीन मोबाईल जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण

Salman Khan ने ही लूट की बनायीं थी योजना, सलमान हुआ गिरफ्तार

दिनांक 04.06.2024 को दोपहर करीबन 12.30 बजे थाना बैढन को सूचना प्राप्त हुई कि बलियारी हनुमान एजेंसी के पास 03 अज्ञात वाईक सवार लडकों के द्वारा किसी किराना व्यापारी सेल्समेन के साथ चाकू से कई बार हमला कर लूट की घटना की गई है। तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता गुप्ता को अवगत कराया गया । जिसपर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा आरोपियों की पहचान स्थापित करने व गिरफ्तारी हेतु तत्काल अलग – अलग टीम बनायी गई ।

वैढन नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर पीएस परस्ते, थाना प्रभारी इंचार्ज उनि रुपा अग्निहोत्री व चौकी प्रभारी सासन संदीप नामदेव व टीम के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। फरियादी / घायल रामकुमार शुक्ला पिता तपेश्वरी शुक्ला उम्र 50 वर्ष निवासी उसना कला चौबे जी थाना नगर उतारी जिला गढवा (झारखण्ड) हाल बलियरी थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) को जिला अस्पताल वैढन ले जाया गया ।

फरियादी से पूछताछ व घटना

फरियादी दिनांक 04.06.2024 के दिन लगभग 11.10 बजे नेहा इंटरप्राईजेज फर्म का 4,00,000 (चार लाख रूपये) झोले में लेकर अपनी फर्म की एक्टिवा स्कूटी से बैंक में जमा करने जा रहा था । जैसे ही हनुमान एजेन्सी के सामने पहुंचा तभी पीछे से तीन लोग मोटर सायकल से उसकी स्कूटी के बगल मे आये, बीच में बैठे व्यक्ति ने उसकी स्कूटी मे लात मारी जिससे फरियादी रोड पर गिर पडा ।

मोटर सायकल सवार तीनो व्यक्ति मो.सा. से उतर कर उससे लिपट कर उसका पैसों से भरा झोला छीनने लगे । जब उसने झोला नही छोडा तो मो. सायकल मे बीच मे बैठे व्यक्ति ने उसको चाकू मारा तथा मो.सा. मे पीछे बैठे व्यक्ति ने कट्टा दिखाकर कहा कि पैसों का बैग मुझे दे दो नही तो जान से मार दूंगा तब तक चाकू लिये व्यक्ति ने उसके दोनो हाथो में कई बार मारा लेकिन उसने झोला नही छोडा ।

आवाज सुनकर स्थानीय व्यक्ति बचाने लगे तो तीनो व्यक्ति जल्द बाजी में अपनी मो.सा. छोडकर उसकी स्कूटी लूट ले गये तथा भागते समय उनका कट्टा वहीं घटना स्थल पर गिर गया । उक्त कट्टा नकली है जिसकी जाँच कराई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदया निवेदिता गुप्ता द्वारा गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पर आरोपियों द्वारा मौके पर छोडी गई मोटरसाईकल के संबंध मे जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त मोटरसाईकल भी आरोपियों के द्वारा एक दिन पूर्व दिनांक 03.06.2024 की रात्रि करीबन 09.00 बजे किसी व्यक्ति से सजहर के जंगल थाना जियावन से लूटी गई थी।

आरोपियों के संबंध में तकनीकी सहायता की मदद से ज्ञात हुआ कि उक्त घटना आरोपीगण सलमान खान Salman Khan पिता मुन्ना खान, अरविन्द उर्फ बबलू भांट पिता वृहस्पति, रोहित उर्फ सुलेन्दर भांट पिता वृहस्पति भांट तीनों निवासी बलियरी के द्वारा घटित की गई है।
दिनांक 06.06.2024 के मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीनों आरोपी बलियरी में बंधा के पास खण्डहरों में छुपे हुए है मुखबिर की सूचना पर वैढन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को घेराबंदी कर बलियरी बंधा के पास पकडकर उक्त आरोपियों से घटना के संबंध में पूंछताछ की गई

तीनों आरोपियों के द्वारा उक्त अपराध कारित करना स्वीकार करते हुये दिनांक 28.05.2024 को बलियरी गैस प्लान्ट नाला के पास थाना बैढन के अपराध क्रमांक 817/24 धारा 392 भादवि के फरियादी / पीडित के साथ चाकू दिखाकर लूट की घटना कारित कर मोटरसाईकल, मोबाईल व रुपये लूटकर भाग जाना,

दिनांक 03.06.2024 की रात्रि करीब 09.00 बजे सजहर के जंगल थाना जियावन के अपराध क्रमांक 282/24 धारा 392 भादवि में भी एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना कारित कर मोटरसाईकल व मोबाईल लूट कर ले जाना बताया गया है । उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर सायकल, स्कूटी, मोबाईल कोजप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारसुदा आरोपीगण – 01. सलमान खान Salman Khan पिता मुन्ना खान, 02. अरविन्द उर्फ बबलू भांट पिता वृहस्पति, 03.रोहित उर्फ सुलेन्दर भांट पिता वृहस्पति भांट तीनों निवासी बलियरी थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.)

जप्त सुदा संपत्ति:- 02 मोटर सायकल, 01 स्कूटी, 03 मोबाईल, 03 चाकू 
सराहनीय योगदान- नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी. एस परस्ते, उनि रूपा अग्निहोत्री, उनि संदीप नामदेव, उनि अमन वर्मा,उनि आर. डी. बंसल, उनि नृपेन्द्र सिंह, उनि केपी रावत, उनि शिवकुमार दुबे, सउनि सजीत सिंह, सउनि अमित शर्मा, सउनि राजेश शुक्ला, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि विजय अग्निहोत्री, सउनि रामबहोरी प्रजापति, प्रआर. जीतेन्द्र सिंह सेंगर, प्रआर सुनील सिंह, प्रआर राजकुमार विश्वकर्मा, प्रआर राजेश सिंह, प्रआर अनिल नवैत, म. प्रआर शकुन्तला यादव,आरती सूर्यवंशी,

प्रआर मुनेन्द्र राणा, प्रआर पंकज सिंह चौहान, प्रआर राहुल सिंह, प्रआर कृष्णबहादुर सिंह,अवधलाल सोनी, दिपक परस्ते, आर. अभिमन्यु उपाध्याय, महेश पटेल, अजय कुशवाहा, राजकुमार शाक्य, विवेक पटेल, आर संजू धुर्वे, आर. नारेन्द्र सिंह, आर. आकाश करोरिया, अखिलेश माझी, सुधीर सिंह, आकाश डोंगरे एवं सायबर टीम, सोबाल वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Salman Khan ने ही लूट की बनायीं थी योजना, सलमान हुआ गिरफ्तार

दमदार बैटरी बैकअप के साथ टेक वर्ल्ड मे धूम मचा रहा Realme C63, कीमत बेहद कम

Panchayat Season 3 का इंतजार हुआ ख़त्म, इस दिन हो रही रिलीज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में