मध्य प्रदेश
SIDHI- इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जमकर किये हंगामा

SIDHI : सीधी जिला अस्पताल के एक सर्जन पर गंभीर आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक वृद्ध मरीज का इलाज निजी क्लीनिक में किया, जिसके बाद मरीज की तबियत बिगड़ गई और उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनकी मौत हो गई। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और जमकर हंगामा किया है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि मरीज का हार्निया का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज को इन्फेक्शन हो गया, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने मरीज का इलाज निजी क्लीनिक में किया, जो कि नियमों के विरुद्ध है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और यदि डॉक्टर की लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
