Singrauli – थाना चितरंगी में पानकली पाल पिता रामकेश पाल उम्र 30 वर्ष निवासी तमई थाना गढ़वा द्वारा सूचना दी गई कि चितरंगी बाजार में एक अज्ञात महिला द्वारा उसके 02 माह की बच्ची को उससे छोड़ाकर लेकर भाग गई है पता नहीं चल रहा है.
Singrauli – सूचना पर तत्काल चितरंगी थाना प्रभारी सुधेश तिवारी की पुलिस टीम द्वारा अज्ञात महिला और अपह्त 02 माह की बच्ची की तलाश तथा जितने भी बाजारो में लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरे का सहारा लेकर अज्ञात महिला की जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि अपहरण करने वाली महिला आरती नाई उर्फ रीता साहू पिता रामकुमार नाई निवासी खटाई की रहने वाली है.
जिसके घर पहुचने पर आरती साहू अपह्त बच्ची को साथ लिए मिली अपह्त 02 माह की बच्ची को बरामद किया गया है। और सूचनाकर्ता पानकली पाल की रिपोर्ट पर आरती साहू के विरुध्द थाना चितरंगी के अपराध क्रमांक 389/25 धारा-137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में है।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान – निरी. सुधेश तिवारी, उनि सुरेन्द्र यादव, सउनि रामजी पाण्डेय, प्र.आर. कैलाश सिंह आर. वीर प्रताप सिंह, आर. शिवकुमार पटेल, सुभाष पाल, नूर आलम, जितेन्द्र तिवारी, प्रतिमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें







