एक बालिका को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को चितरंगी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय बालिका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी विजय कुमार रजक पिता हरिकृपाल उर्फ कल्लू रजक उम्र 24 साल निवासी कुसाही ने बालिका को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। बालिका ने विरोध किया तो शादी का झांसा दिया, उसके बाद युवक
बालिका से अलग हो गया। इसी बीच पूरे घटनाक्रम के बारे में बालिका ने परिजनों को बताया लिहाजा परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। चितरंगी थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी मनीष खत्री, एएसपी एसके वर्मा, एसडीओपी आशीष जैन के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव, उमेश तिवारी, बीपी कोल, नंदलाल यादव, प्रतिमा टोप्पो, सुदर्शन चौहान शामिल थे।
सिंगरौली – प्रेम जाल में फसा कर युवक ने किया नाबालिक से दुष्कर्म
