Singrauli – सिंगरौली जिले के माडा थाना के अंतर्गत करसुआ राजा गांव में कल देर शाम लूट की घटना का मामला सामने आया है। फिलहाल माडा पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Singrauli – माडा थाना इलाके में देर रात युवक से हुई लूट, पुलिस की पहुंच से आरोपी दूर
पूरा मामला माडा थाना के करसुआ राजा मलगा गांव का है जहां पर अमित शाह जब घर जा रहा था इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रुकवा कर मारपीट करते हुए उसके पास रखे हुए 2 लाख रुपए से ज्यादा राशि लूट लिया। मारपीट के बाद पीड़ित थाने पहुंच गया और अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए माडा पुलिस आज घटनास्थल पर पहुंची है। आपको बता दे कि पीड़ित के शरीर पर मारपीट के निशान भी हैं। पीड़ित ने बताया कि तीन की संख्या में बदमाशों ने हमें रुकवा कर मारपीट करते हुए जेब में रखा हुआ पैसा लूट ले गए । हालांकि अब पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती है ।(Singrauli)
Singrauli – माडा थाना इलाके में देर रात युवक से हुई लूट, पुलिस की पहुंच से आरोपी दूर
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।