सिंगरौली singrauli जिले के नवानगर थाना के समीप महुआ मोड के पास देर रात एक टेलर वाहन और बाईक की भीड़त के बाद बाईक सवार की मौत हो गयी, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहॅुच गये, बताया जा रहा है कि घटना के बाद सीधी जिले से परिजन भी मौके पर पहुचे है।
मृतक युवक एक निजी कम्पनी में काम करता था, जब वह कार्य से वापस से घर से जा रहा था जैसे ही महुआ मोड के पास पहुचा तो टेलर के चपेट में आ गया, और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, हलाकि घटना के बाद घुस्साये लोग भी पहुच गये, आपको बतादे कि आये दिन सिंगरौली singrauli जिले में दैत्याकार वाहन के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे है।
नवानगर पहुची मौके पर
बताया जा रहा है कि जैसे ही नवानगर पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुॅची है, और टेलर वाहन को अपने कब्जे में ले ली, हलाकि परिजन घटना स्थल पर बैठ गये, उनकी मांग थी कि मुआवजा और परिजनो को नौकरी दिया जाये, बाबजूद सुबह तक कोई भी हल नही निकल सका है।
सिंगरौली singrauli जिले के नवानगर थाना के समीप महुआ मोड के पास देर रात एक टेलर वाहन और बाईक की भीड़त के बाद बाईक सवार की मौत हो गयी, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहॅुच गये, बताया जा रहा है कि घटना के बाद सीधी जिले से परिजन भी मौके पर पहुचे है।
मृतक युवक एक निजी कम्पनी में काम करता था, जब वह कार्य से वापस से घर से जा रहा था जैसे ही महुआ मोड के पास पहुचा तो टेलर के चपेट में आ गया, और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, हलाकि घटना के बाद घुस्साये लोग भी पहुच गये, आपको बतादे कि आये दिन सिंगरौली singrauli जिले में दैत्याकार वाहन के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे है।
नवानगर पहुची मौके पर
बताया जा रहा है कि जैसे ही नवानगर पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुॅची है, और टेलर वाहन को अपने कब्जे में ले ली, हलाकि परिजन घटना स्थल पर बैठ गये, उनकी मांग थी कि मुआवजा और परिजनो को नौकरी दिया जाये, बाबजूद सुबह तक कोई भी हल नही निकल सका है।