मध्य प्रदेश
SINGRAULI AIRPORT : सिंगरौली से 03 दिन चालू रहेगी हवाई सेवा, CM को बांधी गयी101 फ़ीट की राखी
SINGRAULI AIRPORT : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे। चितरंगी में सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए उपहार राशि दी है।
SINGRAULI AIRPORT : इस दौरान डॉक्टर मोहन यादव को 101 फीट की राखी भी लाडली बहनों हितग्राहियों के द्वारा बांधी गई । इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया कि सिंगरौली से भोपाल साप्ताहिक उड़ान के बदले अब सप्ताह में तीन दिन यहां से एयरक्राफ्ट उड़ेंगे ।
SINGRAULI AIRPORT : फिलहाल इस एलान के बाद सिंगरौली वाशियो में खुशी की लहर है। सिंगरौली पहुंचे डॉ मोहन यादव ने यहां वृक्षारोपण भी किया । आपको बता दे की साकरिया हाई स्कूल परिसर में एक रुद्राक्ष का पौधा भी मुख्यमंत्री के द्वारा रोपा गया।.