मध्य प्रदेश

Singrauli : परसौना-बरगवां मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग शुरू

आये दिन हो रहे सड़क हादसे, शासन-प्रशासन की नही टूट रही नींद, शायद किसी बड़े हादसे का है इंतजार

Singrauli : परसौना-बरगवां-रजमिलान एवं गढ़ाखाड़ मार्ग का चौड़ीकरण के साथ फोरलेन का निर्माण कराये जाने की मांग धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। लगातार सड़क हादसे लोगों को विचलित कर दिया है। अब क्षेत्र के लोग उक्त मार्ग को फोरलेन बनाये जाने के लिए मांग शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि परसौना-बरगवां-गढ़ाखाड़ सड़क मार्ग में आये दिन लोग सड़क हादसे का शिकार होकर दम तोड़ दे रहे हैं। टू-लेन सड़क हादसे का मुख्य कारण है। यहां बताते चले कि उक्त मार्ग में सैकड़ों की संख्या में कोल वाहन चलते हैं और आये दिन चालकों के लापरवाही से लोगबाग सड़क हादसे का शिकार होकर अनायास काल के गाल में समा जा रहे हैं।

Singrauli : परसौना-बरगवां मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग शुरू
Singrauli : परसौना-बरगवां मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग शुरू
Singrauli : परसौना-बरगवां मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग शुरू

उक्त दोनों मार्ग में पिछले यदि एक दशक के दौरान सड़क हादसों पर नजर दौड़ायेंगे तो मौत का आंकड़ा हजार पार हो गया होगा और इससे कहीं ज्यादा लोग जख्मी भी हुये हैं। कई लोग विकलांग हो चुके हैं। इन सब के बावजूद शासन-प्रशासन इस हादसे को रोकने के लिए कोई सार्थक प्रयास नही कर रहा है।

पुलिस केवल रेड जोन मानते हुये चिन्हित स्थानों में रेडियम व दुर्घटना बाहुल्य स्थान पर सूचना बोर्ड लगाकार सावधानी से वाहन चलाने की सलाह देकर अपने फर्ज को पूरा कर इतिश्री कर ले रहे हैं। दोनों मार्गो के सड़क को अपग्रेड कर फोरलेन बनाने के लिए सत्ताधारी नेताओ के द्वारा कोई विशेष पहल नही किये जाने का आरोप लग रहा है।

विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी एवं अन्य दलों के नेताओं ने भाजपा सरकार को ही आड़े हाथों लेते हुये तीखा हमला बोलते हुये खुले शब्दों में कह रहे हैं कि डीएमएफ का फण्ड सार्थक जगह पर खर्च नही हो रहा है। बल्कि डीएमएफ फण्ड की राशि में बंदरबांट की जा रही है। जबकि उक्त मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी बनाने की मांग कई सालों से कर रही है।

फिर भी भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन इसे गंभीरता से नही ले रहा है। जबकि बरगवां के नौगई में शाम के वक्त सड़क के किनारे की सब्जी की दुकाने लगती हैं और इसी मार्ग से हैवी वाहनों के साथ-साथ कोल वाहनों का आना-जाना होता है। इसके बावजूद प्रशासन कुम्भकरण की तरह निंद्रा में है। उक्त मार्गो में लोगों की मौते हो रही हैं।

कई घरों के लाल चल बसे। घर सुने हो गये। उनके छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश कौन करेगा। इसकी भी परिजनों को चिंता है। इस सड़क हादसे में कई महिलाएं विधवा हो चुकी हैं। कई मॉ की गोदी भी खाली हो गई हैं। पिछले दिनों नौगई में दो युवको की अकाल मौत ने सब के दिल को झकझोर दिया है। किन्तु जिला प्रशासन का दिल नही पसीज रहा है।

इनका कहना:-
परसौना से सरई होते हुए बरका पहुंच मार्ग सीधी तक फोर लाइन में जोड़ा जाए एवं परसौना से बरगवां तक सड़क मार्ग को फोर लेन तक में जोड़ा जाए। नही तो आम आदमी पार्टी उक्त मांगों को लेकर सड़क पर उतरने के लिए विवश हो जाएगी।
रतिभान साकेत
जिलाध्यक्ष, आप , सिंगरौली
इनका कहना:-
परसौना-बरगवां एवं रजमिलान मार्ग का फोर लेन निर्माण हो। डीएमएफ का फण्ड अलूल-जलूल खर्च न करें। लोगों की जिंदगी अमूल्य है। उक्त मार्ग में जितने मौते हो रही है। इसके लिए भाजपा सरकार एवं जिला प्रशासन मुख्य रूप से दोषी है।
राजेश सोनी
पूर्व जिला अध्यक्ष आप, सिंगरौली
इनका कहना:-
परसौना-रजमिलान तथा परसौना-बरगवां मार्ग का फोरलेन का प्रस्ताव तक भी तैयार नही हो रहा है। यह दुर्भाग्य की बात है। शासन-प्रशासन कितने लोगों की जाने लेने की अमादा है। प्रशासन की नजर में लोगों की जाने बहुत सस्ती है। मुआवजा देकर मलहम लगाने का काम करता है।
अमित द्विवेदी,
पूर्व महामंत्री प्रदेश,कांग्रेस कमेटी

Singrauli : परसौना-बरगवां मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग शुरू
Singrauli : परसौना-बरगवां मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग शुरू

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में