मध्य प्रदेश

SINGRAULI – 80 सीटर का एटीआर विमान प्रदेश एवं देश के अन्य शहरों से जोड़ने पर चर्चा, प्रभारी मंत्री से विधायक के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधि मंडल

SINGRAULI  – बीजेपी सिंगरौली का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में SINGRAULI  जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उइके से भेंट की तथा जिले के विकास संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।

SINGRAULI  सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के नेतृत्व में SINGRAULI जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, सीड़ा अध्यक्ष दिलीप शाह तथा जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह ने प्रभारी मंत्री से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की तथा जिले के विकास संबंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि जिन मुद्दों पर प्रभारी मंत्री से बात हुई।

SINGRAULI - 80 सीटर का एटीआर विमान प्रदेश एवं देश के अन्य शहरों से जोड़ने पर चर्चा, प्रभारी मंत्री से विधायक के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधि मंडल

उसमें सबसे महत्वपूर्ण सिंगरौली SINGRAULI  को हवाई यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने पर रहा । प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि सिंगरौली में हवाई पट्टी बनकर तैयार है तथा राज्य शासन की 6 सीटर एयर टैक्सी सिंगरौली से भोपाल तक हवाई सुविधा दे रही है। हवाई पट्टी का रन वे 2-3 किलोमीटर का है।

जिसमें बड़े ही आराम से 80 सीटर का एटीआर विमान उतर सकता है तथा सिंगरौली को प्रदेश एवं देश के अन्य शहरों से सीधा जोड़ा जा सकता है। जिसके लिये यहां एटीसी तथा टर्मिनल बिल्डिंग के साथ नियमित स्टाफ एवं तकनीकी उपकरणों की आवश्यकता है।

प्रभारी मंत्री ने तत्काल प्रभाव से इंडिगो एयरलाइंस के उच्च प्रबंधन से सम्पर्क किया गया तथा इंडिगो एयरलाइंस वालों ने बताया कि हमारे विमान वाराणसी तथा खजुराहो हवाई अड्डे तक हवाई सेवा दे रहे हैं और यदि सिंगरौली हवाई पट्टी पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई तो हमें वहां अपना विमान संचालन करने में कोई आपत्ति नहीं हैं और सिंगरौली में हमारे लिए पर्याप्त यात्री मिलेंगे ऐसा हमें पूर्व से ही मालूम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में